Jaivardhan News

उत्तर प्रदेश का SI राजस्थान के कांस्टेबल से मांग रहा था 1 लाख की रिश्वत, ACB ने रंगे हाथाें पकड़ा

01 130 https://jaivardhannews.com/si-of-uttar-pradesh-was-demanding-1-lakh-bribe-from-rajasthan-constable-acb-caught-red-handed/

उत्तर प्रदेश का SI राजस्थाान के एक कांस्टेबल से रिश्वत मांग रहा था ACB टीम भरतपुर ने रविवार को कार्रवाई करते हुए एक उत्तर प्रदेश के घूसखोर SI को गिरफ्तार किया है। परिवादी राजवीर ने बताया की वह भुसावर के तरगवां गांव का रहने वाला है। उसकी शादी ढाई साल पहले उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के कोसी खुर्द से हुई थी। राजवीर सिंह कांस्टेबल के पद पर भीलवाड़ा के थाने में तैनात है। शादी के बाद वह अपनी पत्नी के साथ भीलवाड़ा में रहने लगा, लेकिन 6 महीने पहले राजवीर और उसकी पत्नी मिथलेश में किसी बात को लेकर अनबन हो गई। इसके बाद मिथलेश ने मथुरा जिले मगोर्रा थाने में अपने पति राजवीर, उसके दो भाई और उसकी मां के खिलाफ दहेज़ प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा दिया।

कुछ दिनों बाद राजवीर और उसकी पत्नी मिथलेश में राजीनामा हो गया और मिथलेश ने राजीनामा का पत्र मगोर्रा थाने में दे दिया। लेकिन इस मामले की तफ्तीश मगोर्रा थाने का SI प्रेमपाल कर रहा था। जिस पर 22 जुलाई को आरोपी प्रेमपाल ने परिवादी राजवीर को मगोर्रा थाने बुलाया और मिथलेश द्वारा दर्ज करवाए गए मामले से राजवीर के दोनों भाई और उसकी मां का नाम निकलने और मुक़दमे से एक धारा को हटाने के लिए 1 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की, और राजवीर से आरोपी SI ने 10 हजार रुपए हाथों हाथ रखवा लिए। बाकी के पैसे 30-30 हजार रुपये की किश्त में तीन बार में देना तय हुआ। जबकि राजवीर और उसकी पत्नी राजीनामे के बाद दोनों साथ रह रहे हैं।

जिसके बाद राजवीर भरतपुर ACB के पास आया और आरोपी SI की शिकायत की। आज SI प्रेमपाल तफ्तीश के नाम पर दूसरी किस्त 30 हजार रुपये लेने राजवीर के घर पहुंचा और उसे भरतपुर ACB ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी SI प्रेमपाल अपने साथ उत्तर प्रदेश के दो होमगार्ड के जवान भी लाया था, लेकिन उन्हें इस मामले के बारे में कुछ पता नहीं था। जिसके बाद दोनों जवानों के खिलाफ ACB ने कोई कार्रवाई नहीं की।

Exit mobile version