Jaivardhan News

Silver robbery accused arrested : चांदी लूट का सरगना दुकान कार्मिक ही निकला, 3 आरोपी गिरफ्तार

Nathdwara Police 01 https://jaivardhannews.com/silver-robbery-accused-arrested-in-nathdwara/

Silver robbery accused arrested : दिनदहाड़े बाजार में ज्वैलरी व्यापारी को धक्का देकर सात किलो चांदी लूट ले जाने तीन शातिर बदमाशों को श्रीनाथजी थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लूट ले गए चांदी के साथ बाइक भी बरामद कर ली। साथ ही चांदी लूट की अन्य वारदातों को लेकर भी पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है। लूट की वारदात का खुलासा होने के बाद न सिर्फ पुलिस ने राहत की सांस ली, बल्कि बाजार के व्यापारियों में भी अज्ञात डर व दहशत के हालात बने हुए थे, जो अब खुश दिखाई दे रहे हैं।

Nathdwara Police : जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 14 जून 2024 को गिर्राजपुरा, नाथद्वारा निवासी देवीलाल पुत्र कजोड सोनी श्रीनाथजी पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी कि 14 जून शाम 5 बजे घर से करीब सात किलो चांदी से भरा बैग लेकर दुकान मालिक गोविंद सोनी को देने के लिए रवाना हुए, तभी सिंहाड़ हनुमानजी मंदिर के पास लाल कलर की हीरो होंडा बाइक सवार दो युवक पीछा करने लगे। फिर अचानक बाइक सवार दो युवक पास में आए और झपटा मारकर चांदी से भरा बैग लेकर आरोपी कर्मचारी कॉलोनी की तरफ फरार हो गए। वारदात के बाद अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक व नाथद्वारा पुलिस उप अधीक्षक दिनेश सुखवाल के निर्देशन व श्रीनाथजी मंदिर थाना प्रभारी दलपतसिह राठौड़ के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे देखे गए। साथ ही तकीनी आधार से भी तहकीकात की गई, तो सामान्य तौर पर व्यापारी, दुकानदार व क्षेत्रीय लोगों से भी संदिग्ध गतिविधि के दो बाइक सवार युवकों के हुलिए के आधार पर पूछताछ की गई। लोगों से पूछताछ के साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्ध लोगों की मुखबिर के जरिए पहचान की गई। काजियावास, नाथद्वारा निवासी लालाराम पुत्र किशनलाल मेघवाल व ललित पुत्र पन्नालाल मेघवाल से पूछताछ की गई, लेकिन पहले तो टालमटोल करते रहे, मगर जब पुलिस ने सख्ती बरती तो आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया। तकनीकी आधार से पुलिस को मिलीभगत लगने पर देवीलाल सोनी की दुकान पर कार्य करने वाले मंडियाना निवासी लोकेश मेघवाल को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो वारदात का मास्टरमाइंड निकला। इसके बाद पुलिस ने लोकेश मेघवाल के साथ ललित मेघवाल व लालाराम मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया। फिर उनकी निशानदेही से 6.958 किलो चांदी के जेवरात बरामद कर लिए। साथ ही वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया। पुलिस द्वारा चोरी व लूट की अन्य वारदातों को लेकर भी गहन पूछताछ की जा रही है।

Rajsamand News : लालाराम ने कटवा लिए बाल, दाढ़ी भी क्लिन

Rajsamand News : चांदी लूट की साजिश रचने वाला मुख्य आरोपी लोकेश मेघवाल है। लोकेश की सूचना पर ही ललित व लालाराम ने वारदात को अंजाम दिया। लूट के बाद लालाराम ने पुलिस ने बचने के लिए दाढ़ी बना ली और बाल भी कटवा लिए, ताकि कोई पहचान न सकें। बाइक पर एक व्यक्ति ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि दूसरे पर लूट का बैग पकड़ रखा था।

यह है कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम

Exit mobile version