SK Mines Accident 1 https://jaivardhannews.com/sk-mines-accident-consent-after-13-hours/

SK Mines Accident : राजसमंद जिले के रेलमगरा थाना क्षेत्र के सिन्देसर खुर्द में ड्रिलिंग के दौरान मलबा ढहने से जंबो मशीन ऑपरेटर व हेल्पर की मौत के 13 घंटे बाद प्रत्येक श्रमिक के परिजन को पौने 57 लाख रुपए मुआवजा राशि देने पर सहमति बनी। परिजन, जिंक प्रबंधन व युनियन के बीच दरीबा गेस्ट हाउस में वार्ता हुई। सहमति बनने के बाद अब दोनों शव के पोस्टमार्टम करवाए जा रहे हैं। मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर एडीएम व एएसपी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा। Hindusthan Zinc

Rajsamand news today : रेलमगरा थाना प्रभारी प्रभुसिंह ने बताया कि गांगास, गिलूंड निवासी राजबहादूर सिंह (31) एवं उत्तरप्रदेश निवासी मनीष कुमार एसके माइंस में जम्बो मशीन के जरिए ड्रिलिंग कर रहे थे। बताया जा रहा है कि मलबा ढहने से मशीन 130 एमआरएल से 30 मीटर गिरकर 100 एमआरएल पर आ गई, जिससे मलबा व मशीन तले दबने से राज बहादूरसिंह व मनीष कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद एसके माइंस में चांदी का खनन का कार्य बंद कर दिया। हालात बेकाबू होने पर रेलमगरा थाने से विशेष पुलिस जाब्ता पहुंच गया। एसके माइंस के बाद दरीबा स्थित अस्पताल के बाहर भी पुलिस तैनात कर दी गई। बाद में राजसमंद से अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर के साथ अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक के साथ पुलिस लाइन से विशेष पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया। हादसे के बाद गांगास से राजबहादूर के पिता शंभूसिंह राजसमंद में ही उप निरीक्षक है, जो भी मौके पर पहुंच गए। परिजन, ग्रामवासी व श्रमिक मौके पर पहुंचे, जहां बेटे की मौत को लेकर पिता शंभूसिंह की तबीयत बिगड़ गई, तो उन्हें तत्काल रेलमगरा अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर के गीतांजलि मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां उपचार के बाद वापस दरीबा अस्पताल पहुंच गए। इस बीच श्रमिक युनियन, प्रबंधन व परिजनों के बीच दरीबा गेस्ट हाउस में वार्ता हुई, जिसमें राजबहादूर सिंह व मनीष कुमार के परिजनों को 56 लाख 70 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिलाने पर सहमति बन गई। उसके बाद शव के पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिए गए। फिलहाल 13 घंटे से एसके माइंस बंद है। Two Workers Death in SK Mines

ये भी पढ़ें : SK Mines Accident : राजसमंद में चांदी की माइंस में मलबा गिरने से मशीन ऑपरेटर व हेल्पर की मौत, हादसे के बाद बिगड़े हालात

Dariba Mines news : आरडी माइंस बंद कराने पहुंचे

Dariba Mines news : सिन्देसर खुर्द में परिजनों के मुआवजे पर सहमति नहीं बनने से आक्रोशित श्रमिक व कुछ जनप्रतिनिधि दरीबा में स्थित आरडी माइंस बंद करवाने के लिए पहुंच गए। इस दौरान वहां पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके चलते वे लोग वापस चले गए। Relmagra news