Jaivardhan News

SK Mines Accident : राजसमंद में चांदी की माइंस में मलबा गिरने से मशीन ऑपरेटर व हेल्पर की मौत, हादसे के बाद बिगड़े हालात

6233539423031639983 https://jaivardhannews.com/sk-mines-accident-two-workers-died/

SK Mines Accident : राजसमंद जिले में चांदी की एसके माइंस के अंडरग्राउंड खनन के दौरान गुरुवार तड़के चार बजे मलबा ढहने से जंबो ड्रिलिंग मशीन करीब सौ फीट नीचे गिरने से मलबा तले दबे ऑपरेटर व हेल्पर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद माइंस की अंडरग्राउंड रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और तत्काल दोनों को मलबे से निकाल कर दरीबा स्थित जिंक के अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने दोनों मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ग्रामीण व श्रमिक आक्रोशित हो गए, तो फिलहाल मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया है।

Rajsamand news today : जानकारी के अनुसार रेलमगरा थाना क्षेत्र के सिन्देसर खुर्द में स्थित एसके माइंस में अंडर ग्राउंड खनन जंबो ड्रिलिंग मशीन से किया जा रहा था। उस वक्त अंडर ग्राउंड में 130 एमआरएल पर खनन किया जा रहा था, जहां हॉल करते वक्त मलबा ढहने से गांगास (गिलूंड) राजबहादुरसिंह (31) और उत्तरप्रदेश निवासी मनीष कुमार (41) दब गए। बाद में माइंस अंडरग्राउंड रेस्क्यू तत्काल मौके पर पहुंची और मलबा हटाने के बाद जंबो मशीन को भी साइड में किया गया। तरह राज बहादुरसिंह व मनीष कुमार को तत्काल दरीबा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया। फिलहाल प्रथम दृष्टया मलबा ढहने की वजह से हादसा का कारण बताया जा रहा है, मगर वास्तविकता तो पुलिस व माइंस प्रबंधन की जांच में ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। हादसे के बाद गांगास के ग्रामीण और श्रमिक युनियन से जुड़े मजदूर आक्रोशित हो गए। माइंस के गेट पर ताला जड़ दिया, जहां बड़ी तादाद में श्रमिक एकत्रित हो गए। कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है। दरीबा माइंस अस्पताल के बाहर एवं एसके माइंस के बाहर पुलिस तैनात है। Hindusthan Zinc Big Accident

Death of two workers : श्रमिक युनियन पदाधिकारी व ग्रामीण हो रहे एकत्रित

Death of two workers : हादसे के बाद श्रमिक युनियन से जुड़े पदाधिकारी एवं गांगास व आस पास क्षेत्र के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो रहे हैं। दुर्घटना को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित है। हादसे के बाद मृतक श्रमिकों को माइंस प्रबंधन द्वारा क्या सहायता राशि दी जाए, इसको लेकर आंतरिक स्तर पर युनियन, ग्रामीण व माइंस प्रबंधन के बीच वार्ता चल रही है, मगर अभी तक कोई स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। इस कारण लोग आक्रोशित है। इस कारण दोनों शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई भी शुरू नहीं हो पाई है। Dariba mines in death two workers

Exit mobile version