Jaivardhan News

पुलिस तस्करों में भिडंत : तस्करों ने पुलिस के पीछे दौड़ाई कार, 4 जवान घायल

02 14 https://jaivardhannews.com/smugglers-ran-a-car-behind-the-police-4-soldiers-injured-saved-their-lives-by-hiding-behind-trees/

पुलिस एक तस्कर को पकड़ने गांव गई वहां पर पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर ले जाने लगे तभी तस्कर का भाई और अन्य साथी तेज रफ्तार से कार लेकर पुलिस पर चढ़ा दी। इसके बाद तस्कर अपने भोई को छुड़ाकर फरार हो गए। इस मामले में चार जवान घायल हो गए।

राजस्थान के नागौर जिले में दो तस्करों ने अपने भाई को पुलिस से छुड़ाने के लिए 4 पुलिस जवानों पर जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद चारों पुलिसकर्मी खींवसर थाने पहुंचे और यहां से उन्हें अस्पताल ले जाकर मेडिकल कराया गया।

मामला खींवसर थाना क्षेत्र के थांबड़िया गांव का है। खींवसर SHO गोपाल कृष्ण ने बताया कि रविवार को मुखबीर से सूचना मिली थी कि डोडा पोस्त तस्करी के मामले में वांटेड तस्कर बाबूलाल पुत्र बेड़ाराम विश्नोई निवासी थांबड़िया अपनी ढाणी में आया हुआ है। इस पर पुलिस टीम तस्कर को गिरफ्तार करने पहुंची। पुलिस को देखते ही बाबूलाल और उसका एक साथी खेतों की तरफ दौड़ने लगा। पुलिस टीम भी उसे पकड़ने के लिए पीछे-पीछे दौड़ी और उसे गिरफ्तार कर लिया। खेतों से बाबूलाल को लेकर पुलिस वापस लौट रही थी। तभी उसके भाई व एक अन्य स्पीड में कैंपर दौड़ाते हुए पुलिस टीम की तरफ आए और उन पर जानलेवा हमला कर दिया। टीम के पीछे उन्होंने गाड़ी पुलिसकर्मियों पर चढ़ा दी। इसके बाद वे तस्कर बाबूलाल को छुड़ाकर वहां से फरार हो गए। पुलिस टीम ने पेड़ो के पीछे छिप जान बचाई। इस हादसे में 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

लोडेड रिवाल्वर के बाद भी पुलिस अधिकारी देखते रहे
कार्रवाई के दौरान SHO भी साथ में थे। उनके पास लोडेड रिवाल्वर भी थी। लेकिन वे और एक कॉन्स्टेबल उस समय गाड़ी के पास खड़ थे। जब उन्हें पता चला कि तस्कर पुलिस जवानों पर गाड़ी चढ़ा रहे है तो वे दौड़ कर खेत की तरफ गए। लेकिन तब तक वे फरार हो चुके थे। फिलहाल पुलिस तस्कर की ढाणी से महिपाल नाम के एक व्यक्ति को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर थाने लाई है। वहीं फरार तस्कर बाबूलाल और उसके भाई किशनाराम सहित 3 जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस जवानों के साथ मारपीट भी
मामले में सामने आया कि तस्कर और उसके भाइयों ने पुलिस जवानों को खेतों में दौड़ाया। यहां तक कि वांटेड तस्कर को छुड़ाने के लिए जवानों के साथ मारपीट भी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इसमें एक बाबूलाल, उसके भाई किशनाराम ​​​​​​और अन्य व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है।

Exit mobile version