01 28 https://jaivardhannews.com/smugglers-ran-away-by-dodging-the-police-caught-stealing-millions-along-with-the-car/

अवैध मादक पदार्थो की धरपड़ के लिए आमेट पुलिस ने नाकाबंदी की। इस दौरान डोडा तस्कर नाकाबंदी देख कार को घुमाकर तेज भगाकर ले गए। इस पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो तस्कर कार को सड़क किनारे छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने काफी तलाश की मगर बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में फरार हो गए।

जिलेभर में एसपी सुधीर जोशी के निर्देशन में विशेष अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ की जा रही है। आमेट थाना प्रभारी देवेंद्र रावल ने बताया कि सोमवार रात्रि को उप निरीक्षक निसार अहमद, सहायक उप निरीक्षक बालुसिंह, हैड कांस्टेबल लक्ष्मण, कांस्टेबल सुनील, हरिओम जिलोला चौराहे पर पहुंच नाकाबन्दी की। गंगापुर की तरफ से एक महिन्द्रा पीकअप आई, जो पुलिस की नाकाबन्दी को देखकर कुछ दूरी से पीकअप को वापिस घुमाकर गंगापुर की तरफ भागने लगे। पुलिस को शंका होने पर पुलिस ने पिकअप का पीछा किया। बदमाशों ने पिकअप को तेज स्पीड में भगाकर थोड़ी आगे जाकर सड़क किनारे खड़ी कर बदमाश जंगल में फरार हाे गए। पुलिस ने पिकअप में देखा तो डाले में 27 प्लास्टिक के कट्टे अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा भरा मिला। सभी कट्टो 503 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ने तस्करों की काफी तलाश की मगर बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।  पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।