Jaivardhan News

Son Killed Father : सनसनीखेज मामला! बेटे ने पिता को मार डाला, पत्नी से छेड़छाड़ का आरोप

Udaipur News https://jaivardhannews.com/son-killed-father-accusation-of-molesting-wife/

Son Killed Father : पत्नी ने पति से की छेड़छाड़ की शिकायत तो बेटे ने कर दी अपने ही पिता की हत्या। बताया कि जब पति नौकरी से घर लौटा तो पत्नी ने आते ही पति को बताया कि उसके पिता ने उसके साथ छेड़छाड़ की। उसके बाद गुस्से में बेटे ने लठ से पीट- पीटकर पिता को मार डाला। घटना उदयपुर के बेकरिया थाना क्षेत्र के बेडादर गांव की है।

Udaipur Updates : मंगलवार देर शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई। 25 वर्षीय दिनेश गमेती ने अपने पिता रावताराम गमेती की निर्दयता से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी पिता की पत्नी से छेड़छाड़ करता था, जिसके चलते गुस्से में बेटे ने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस के अनुसार, दिनेश मजदूरी पर जाता था और उसके जाने के बाद रावताराम उसकी पत्नी को परेशान करता था। इस बात से दिनेश पहले से ही परेशान था। सोमवार को भी रावताराम ने दिनेश की पत्नी के साथ छेड़छाड़ की थी। जिसके बाद दिनेश ने गुस्से में अपने पिता को पीटा था। मंगलवार शाम को भी रावताराम ने दिनेश की पत्नी को परेशान किया। दिनेश उस समय शराब के नशे में था। उसने गुस्से में 100 मीटर दूर अपने पिता के घर जाकर लाठी से उन पर ताबड़तोड़ वार किए। रावताराम के सिर में गहरी चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद दिनेश फरार हो गया। रात में ग्रामीणों ने दिनेश को उसके पिता की मौत की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने आज दोपहर दिनेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Murder News Udaipur

ये भी पढ़ें : Hindusthan Zinc Telling Dem : ग्रामीणों ने जिंक टेलिंग डेम पम्प हाउस का ताला तोड़ पम्प किया बंद, पुलिस पर पथराव

Crime news Udaipur : वन विभाग में चौकीदारी का काम करता था मृतक

Crime news Udaipur : SHO धनपत सिंह ने बताया कि मृतक रावताराम गमेती वन विभाग में चौकीदार की नौकरी करते थे। हालांकि, वे एक प्राइवेट कंपनी के माध्यम से भी काम करते थे। जांच में पता चला है कि रावताराम हर रोज सुबह और शाम को अपने बेटे दिनेश के घर खाना खाने आते थे। मंगलवार को भी वे इसी उद्देश्य से दिनेश के घर गए थे। पुलिस ने रावताराम का पोस्टमार्टम करवा दिया है। दिनेश गमेती पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। Latest news Udaipur

Exit mobile version