रविवार सुबह साउथ कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर एक दर्दनाक विमान दुर्घटना हुई, जिसमें अब तक 176 लोगों की मौत हो चुकी है। जेजू एयरलाइन्स की फ्लाइट 2216, जो बैंकॉक से आ रही थी, लैंडिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। विमान में 175 पैसेंजर्स और 6 क्रू मेंबर समेत कुल 181 लोग सवार थे। रेस्क्यू टीम ने दो लोगों को जीवित बचा लिया है, लेकिन बाकी 12 लोगों के भी मरने की आशंका जताई जा रही है।
Why did the plane in South Korea crash? : कैसे हुआ हादसा?
Why did the plane in South Korea crash? : यह हादसा भारतीय समयानुसार रविवार सुबह 5:37 बजे (लोकल समय 9:07 बजे) हुआ। प्लेन लैंडिंग के लिए तैयार था, लेकिन लैंडिंग गियर में खराबी के कारण इसके पहिए नहीं खुले। स्थिति को देखते हुए पायलट ने इमरजेंसी में बेली लैंडिंग करने का फैसला लिया, जिसमें विमान की बॉडी सीधे रनवे से टकराई। रनवे पर फिसलते हुए विमान एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल से जा टकराया और धमाके के साथ आग लग गई।
South korea plane crash boeing : पक्षी टकराने का अलर्ट और लैंडिंग गियर की खराबी
South korea plane crash boeing : दुर्घटना से पहले मुआन एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) ने विमान को पक्षी टकराने का अलर्ट भेजा था। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना की मुख्य वजह पक्षी टकराने के कारण लैंडिंग गियर का फेल होना हो सकता है।
South korea plane crash video : आग और बचाव कार्य
South korea plane crash video : जैसे ही विमान बाउंड्री वॉल से टकराया, उसमें तेज धमाका हुआ और पूरी बॉडी आग की लपटों में घिर गई। विमान का ईंधन तेजी से जलने लगा, जिससे आग बुझाने में दमकल कर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। 43 मिनट की कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक विमान पूरी तरह से जल चुका था। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। विमान के पिछले हिस्से में ज्यादा लोग फंसे थे, जिन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया गया। अब तक 167 शव बरामद किए जा चुके हैं। इनमें 82 पुरुष और 83 महिलाएं हैं। 11 शवों की पहचान अभी बाकी है।
176 People Death in Plane Crash : विमान ने की दो बार लैंडिंग की कोशिश
176 People Death in Plane Crash : जेजू एयरलाइन्स का यह विमान अमेरिकी कंपनी बोइंग का 737-800 मॉडल था। प्लेन ने लैंडिंग के लिए दो बार कोशिश की। पहली बार लैंडिंग गियर ना खुलने के कारण पायलट ने प्लेन को रनवे पर उतारने का प्रयास रोक दिया और एक चक्कर लगाकर दोबारा लैंडिंग की। दूसरी बार, लैंडिंग गियर न खुलने के बावजूद पायलट ने बेली लैंडिंग करने का फैसला किया, लेकिन यह कोशिश नाकाम रही।
मुआन एयरपोर्ट पर गतिविधियां बंद
इस दुर्घटना के बाद मुआन एयरपोर्ट पर सभी लोकल और इंटरनेशनल फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। एयरपोर्ट पर ऑपरेशन फिलहाल बंद है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग हादसे के बारे में जानकारी लेने पहुंचे। दुर्घटना के पीछे मुख्य कारण पक्षी का टकराना बताया जा रहा है। यह पहली बार नहीं है जब पक्षी टकराने से लैंडिंग गियर या अन्य तकनीकी हिस्सों में खराबी आई हो। ऐसे हादसों को रोकने के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
जेजू एयर के CEO ने जताया दुख
जेजू एयर के CEO किम ई-बे ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, “मैं इस दुर्घटना की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। कंपनी पीड़ितों और उनके परिवारों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।” उन्होंने यह भी कहा कि विमान पिछले 15 वर्षों से ऑपरेशनल था और इससे पहले कभी कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई थी।
दूसरी घटनाएं भी हुईं
इसी दिन कनाडा के हैलिफैक्स एयरपोर्ट पर भी एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचा। रनवे पर फिसलने से विमान के विंग में आग लग गई थी। हालांकि, इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।