IMG 20240125 WA0014 https://jaivardhannews.com/sports-fest-energy-in-gurukul-school/

राजसमंद शहर में धोइंदा के रीको एरिया में स्थित कॅरियर पोइंट गुरूकुल विद्यालय में गुरुवार को खेल दिवस “ऊर्जा” 2024 के तहत आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डॉ. एम् जलालुद्दीन थे। उन्होंने मशाल प्रज्जवलित कर खेलकूद गतिविधियों का शुभारम्भ किया। इससे पहले प्राचार्या श्रीमती संगीता श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

कार्यक्रम में डॉ. एम जलालुद्दीन ने बताया कि जीवन में किसी भी क्षेत्र में प्रगति करे, लेकिन वाक्पटुता कौशल हर छात्र में जरूरी है। साथ ही खेल का प्रत्येक छात्र के जीवन में महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि हर छात्र किसी न किसी खेलकूद गतिविधि में जरूर भाग लें, ताकि शारीरिक व मानसिक रूप से भी स्वस्थ रह सकेंगे। साथ ही खेल के प्रति छात्रों को प्रोत्साहित किया। प्राचार्या संगीता श्रीवास्तव ने छात्रों को सफल परिणाम के लिए जरूरी प्रयास के लिए प्रेरित किया। इससे पहले छात्र छात्राओं की परेड की सलामी ली। परेड में अरावली, नीलगिरि, शिवालिक, विंध्यांचल टुकड़ियों ने भाग लिया। उसके बाद रस्सीकूद एथलेटिक, रिले रेस, हर्डल रेस,पी.टी ड्रिल, बटरफ्लाई रेस,फिल द बकेट, थ्री लेग्स रेस, 50 मीटर रेस ,100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, बैकवर्ड रेस,बलून बिटवीन लेग,पार्टनर रिंग रेस,हर्डल रेस, ग्लास बॉल बैलेंस रेस,ड्रेसअप रेस, पेस्ट्री ईटिंग रेस, पेपर बॉल रेस, बकेट बैलेंस रेस, बुक बैलेंस रेस व स्किप्पिंग रेस प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें बाद जूनियर वर्ग व सीनियर छात्र वर्ग में अलग अलग स्पर्द्धाएं हुई। छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया और अपना दमखम व कौशल दिखाया। प्रारंभ में नृत्य व म्यूजिकल योगा की प्रस्तुति दी गई। विभिन्न प्रतियोगिताओ में विंध्यांचल हाउस विजयी रहा। कार्यक्रम के अंत मे खिलाड़ियों को मेडल व खेल प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया।