लक्ष्मणसिंह राठौड़ @ राजसमंद
राजसमंद शहर में कर चोरी की शिकायत के बाद जीएसटी राजसमंद की टीम ने दबिश देकर पटाखों के स्टॉक, क्रय- विक्रय का रिकॉर्ड जब्त करते हुए जांच शुरू कर दी। प्रथम दृष्टया बड़ी अनियमितता की आशंका को देखते हुए सारा रिकॉर्ड पेश करने के लिए दुकानदार को नोटिस जारी कर दिया।
जानकारी के अनुसार राजसमंद शहर में कांकरोली चौपाटी पर स्थित न्यू इंडिया जनरल स्टोर पर जीएसटी की टीम ने सुबह दबिश दी। बताया कि अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन भीलवाड़ा हितेश त्रिवेदी के निर्देशन में राजसमंद जीएसटी टीम ने छापामार कार्रवाई की। उप आयुक्त नेनाराम प्रजापति व नवीन भटनागर के नेतृत्व में टीम न्यू इंडिया जनरल स्टोर पहुंची, जहां पटाखों के क्रय- विक्रय के साथ स्टॉक के बिलों की जांच शुरू कर दी गई। जीएसटी टीम की कार्रवाई से पटाखा कारोबारी के साथ बाजार के अन्य सभी दुकानदारों में भी हडक़ंप मच गया। जीएसटी टीम की दुकान पर दिनभर कार्रवाई जारी रही और प्रथम दृष्टया दुकान व गोदाम में पटाखों के स्टॉक के साथ ही क्रय- विक्रय संबंधी बिलों का मिलान किया गया, जिसमें गंभीर अनियमितता के संकेत मिले। इस पर जीएसटी विभाग द्वारा न्यू इंडिया जनरल स्टोर कांकरोली के दुकानदार को नोटिस जारी करते हुए 7 दिन में सारा रिकॉर्ड जीएसटी टीम के समक्ष पेश करने के लिए पाबंद किया गया। पूरे रिकॉर्ड की जांच के बाद ही कर चोरी का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल जीएसटी टीम का सर्वे और जांच प्रक्रिया जारी है।
पहले टिम्बर की चोरी पकड़ी
दीपावली को देखते हुए जीएसटी टीम अलर्ट मोड पर है। इसी के तहत अगस्त माह में एक टिम्बर शोरूम पर दबिश दी गई, जहां से करीब 11 लाख रुपए की कर चोरी पकड़ी गई। त्यौहारी सीजन के चलते होटल एवं मिष्ठान भंडारों की भी जीएसटी टीम द्वारा गोपनीय तरीके से निगरानी की जा रही है।
18 प्रतिशत लगता है जीएसटी
पटाखों पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगता है, मगर मुनाफे के चक्कर में कई कारोबारी कर चोरी करते हैं। विभाग की गोपनीय जांच में चोरी की आशंका पर वारंट जारी करते हुए कारोबारी के सारे रिकॉर्ड की जांच की जाती है।