State Level Comptition https://jaivardhannews.com/state-level-cricket-compition-in-rajsamand/

State Level Cricket : राजसमन्द जिला मुख्यालय स्थित सेन्ट पॉल सीनियर सैकण्डरी स्कूल, राजसमन्द में शिक्षा विभाग, राजसमन्द के तत्वाधान में आयोजित 68 वीं राज्य सत्तरीय 17 वर्ष छात्रा क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को कड़े मुकाबले देखने को मिले ।

Tournament in rajsamand : प्रतियोगिता के दूसरे दिन, जे.के. स्टेडियम के मैदान पर प्रातःकालीन सत्र का शुभारंभ धूमधाम से हुआ। केंद्राध्यक्ष एवं प्राचार्य फादर जीनी मैथ्यू ने बताया कि इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार व्यास, जिला क्रिकेट संघ राजसमंद के सचिव गिरिराज सनाढ्य और जिला खेल सचिव माध्यमिक शिक्षा राजसमंद मुकेश पालीवाल ने विशेष रूप से उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए खेल के प्रति उत्साहित किया।

राजसमंद के उपजिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा), डॉ. बाल मुकुन्द वैष्णव ने बताया कि बीकानेर निदेशालय द्वारा नियुक्त चयन समिति के सदस्य एवं निर्णायक मंडल के सदस्यों ने प्रतियोगिता के सफल संचालन में अहम भूमिका निभाई है।निर्णायक मंडल में शामिल पूनम यादव, प्रतिभा नायक, शंभु सिंह, कुलदीप चौधरी, सचिन गौरवा, गौतम शर्मा, कुलदीप ओस्तवाल, नितेश वैरागी, सुशील कुमार व्यास, दिनेश शर्मा, राकेश आमेटा, भरत मीणा, तारा राणावत, शंभु सिंह तंवर, गुंजन कुमावत, राजेन्द्र दिराणिया, महेन्द्र डिवेन, प्रदीप सिंह, महेन्द्र कुमार और शुभम जाट ने अपने-अपने कोर्ट पर निष्पक्ष और कुशलता से निर्णय देते हुए प्रतियोगिता को सफल बनाया है। इन सभी निर्णायकों का नेतृत्व क्रमशः राजेश गुर्जर, ख्यालीलाल विजयवर्गीय और निर्मल सनाढ्य कर रहे हैं।

Rajsamand news : राजसमंद समेत कई टीमों ने दर्ज की जीत

Cricket Tournament https://jaivardhannews.com/state-level-cricket-compition-in-rajsamand/

Rajsamand news : प्रतियोगिता के दूसरे दिन मैदानों में रोमांच का माहौल रहा। कॉर्डिनेटर एवं मिडिया प्रभारी धर्मेन्द्र गुर्जर के अनुसार, विभिन्न मैचों में कई रोचक मुकाबले देखने को मिले। ब्यावर और खैरथल तिजारा के बीच हुए मैच में टाई होने पर बाई टॉस से ब्यावर टीम विजयी घोषित हुई। इसी तरह जोधपुर ने टोंक को 7 रन, हनुमानगढ़ ने बुंदी को 56 रन से हराया। जेके स्टेडियम में हुए मैचों में चित्तौड़गढ़ ने सिरोही को 9 विकेट से, राजसमंद ने केकड़ी को 9 विकेट से और बीकानेर ने भीलवाड़ा को 60 रन से हराया। डूंगरपुर ने जयपुर ग्रामीण को 10 विकेट से, पाली ने जैसलमेर को 10 विकेट से, उदयपुर ने झुन्झुनू को 3 रन से और बालोतरा ने बाड़मेर को 7 विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता की संयोजक रेणु राणावत ने बताया कि दूसरे दिन मेवाड़ क्षेत्र की राजसमंद, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ की टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मेजबान राजसमंद टीम के प्रशिक्षक गणेश कुमावत, दलाधिपति गीता भराणिया और टीम प्रभारी मीना गोचर के मार्गदर्शन में टीम ने शानदार जीत दर्ज की। टीम की कप्तान करिश्मा सुधार भी टीम को प्रेरित करती रहीं।