Jaivardhan News

State Level Tournament : राज्य स्तरीय 17 वर्षीय छात्रा क्रिकेट प्रतियोगिता में हुए रोचक मुकाबला

School 03 https://jaivardhannews.com/state-level-tournament-in-rajsamand/

State Level Tournament : राजसमंद के शिक्षा विभाग और सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 68वीं राज्य स्तरीय 17 वर्षीय छात्रा क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन हुआ। रंगारंग कार्यक्रमों से सजे इस समारोह में मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अतिथि देवो भवः की परंपरा का निर्वहन करते हुए आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अतिथियों को गुलदस्ता भेंटकर प्रसादी इकलाई से अभिनंदन किया।

प्रतियोगिता के केंद्राध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य फादर जॉनी मैथ्यू ने बताया कि उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) राजसमंद के राजेंद्र गग्गड़ ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रमुख श्रीमती रतनी देवी जाट मंच पर मौजूद रहीं। विशेष अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मान सिंह बारहठ, राजसमंद पंचायत समिति के उपप्रधान सुरेश चंद्र कुमावत, विधायक प्रतिनिधि सत्यनारायण पूर्बिया, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) राजसमंद के नूतन प्रकाश जोशी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार व्यास, उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) डॉक्टर बालमुकुंद वैष्णव, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव गिरिराज सनाढ्य, ओम पारीक, प्रतियोगिता के संयोजक रेणु कुंवर राणावत और चयन समिति बीकानेर के सदस्य मंच पर उपस्थित थे। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार व्यास ने सभी खिलाड़ियों, दल प्रभारी और प्रशिक्षकों का स्वागत किया।

ध्वज फहराने के साथ हुआ प्रतियोगिता का आगाज

स्वागत कार्यक्रम के उपरांत, प्रतिभागी खिलाड़ी छात्राओं ने ओलंपिक मशाल लेकर मैदान का चक्कर लगाकर माहौल को उत्साहित कर दिया। जिला प्रमुख और भाजपा जिला अध्यक्ष ने मिलकर इस मशाल को प्रज्वलित किया, जिसने पूरे पांडाल को खेल के ज्वार से भर दिया। मशाल दौड़ के बाद, खेल सचिव श्याम सिंह सिसोदिया ने सभी अतिथियों को मंच पर आमंत्रित किया। इसके बाद, खिलाड़ी छात्राओं ने अपने-अपने जिलों के ध्वजों के साथ मार्च पास्ट किया। भाजपा जिला अध्यक्ष मान सिंह बारहठ ने प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया और जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) राजेंद्र गग्गड़ ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई। अंत में, सभी अतिथियों ने मिलकर प्रतियोगिता का ध्वज फहराया और इस तरह प्रतियोगिता का आगाज हुआ।

उदयपुर संभाग के 621 खिलाड़ी ले रहे भाग

स्कूल केंद्राध्यक्ष फादर जॉनी मैथ्यू ने बताया कि स्थानीय विद्यालय की छात्राओं ने प्रार्थना और राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) डॉ. बालमुकुंद वैष्णव ने बताया कि प्रतियोगिता में अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, जयपुर, कोटा, पाली, सीकर और उदयपुर संभाग की कुल 621 खिलाड़ी भाग ले रही हैं। उन्होंने प्रतियोगिता का परिचय भी दिया। उद्घाटन के दिन सीकर ने बांसवाड़ा को, चुरू ने बांसवाड़ा को, शाहपुरा ने जालौर को, बालोतरा ने नीम का थाना को, जयपुर ने कोटपुतली-बहरोड़ को और अनूपगढ़ ने प्रतापगढ़ को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के लिए सेंट पॉल स्कूल में एक और मेवाड़ क्लब जे.के. स्टेडियम में दो मैदान बनाए गए हैं। फादर जॉनी मैथ्यू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश श्रीमाली और प्रियंका बारहठ ने किया। इस अवसर पर राज्य भर से आए खिलाड़ी, बीकानेर चयन समिति के सदस्य, निर्णायक दल प्रभारी, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, और शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

5 अक्टूबर को सेंट पॉल्स मैदान में होने वाले खेल

1. ब्यावर v/s थैरथल तिजारा
2. जोधपुर v/s टोंक
3. हनुमानगढ़ v/s बूंदी
4. फलौदी v/s अजमेर
मैदान – जे.के. स्टेडियम प्रथम
1. चितौड़गढ़ v/s सिरोही
2. राजसमंद v/s केकड़ी
3. बीकानेर v/s भीलवाड़ा
4. जयपुर ग्रामीण v/s डूंगरपुर
मैदान – जे.के. स्टेडियम – द्वितीय
1. जैसलमेर v/s पाली
2. झुंझुंनु v/s उदयपु
3. बालोतरा v/s बाड़मेर
4. डीडवाना कुचामन v/s अनूपगढ़

https://jaivardhannews.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Video-2024-10-04-at-6.13.30-PM.mp4
Exit mobile version