Jaivardhan News

Rajsamand : वजन कांटे का कम्प्यूटर हैक कर 250 टन सरिया चुराया, चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश

photo1710390395 https://jaivardhannews.com/stole-tons-of-rebar-by-hacking-the-computer/

उत्तर पश्चिमी रेलवे विभाग के नाथद्वारा से लावा सरदारगढ ब्रोडगेज रेलवे लाइन निर्माण कार्य के प्लांट पर लगे वजन कांटे को चिप लगाकर हैक करने के बाद कम वजन को बढ़ा कर बता कर सरिए चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा हुआ। पुलिस ने 12 जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 3 ट्रक जप्त कर निशानदेही से 26 टन सरिया बरामद किया है। गिरोह का मास्टर माइंड यूपी से फ्लाइट से राजसमंद आकर वजन कांटे के कम्प्यूटर के मदरबोर्ड में चिप लगाता था। गिरोह सरिया की गाड़ी चलाने वाले ड्राइवरों से सांठ-गांठ रखते थे। सरियों से भरे वाहनों को डिलीवरी स्थान से 35 किलोमीटर आगे ले जाकर सरिया चोरी कर लेते थे। उसके बाद डिलीवरी फर्म प्लांट पर लगे कांटे पर इलेक्ट्रॉनिक चिप लगा कर रिमोट के जरिए ट्रेलरों में कम्पनी से भरे सरियों से करीब 8-10 टन वजन बढ़ा देते थे। वहीं एक आरोपी जितेंद्र ने पूर्व में भी वर्ष 2020 में देलवाड़ा थाना सर्कल में सरियों भरे ट्रेलर को लूटा था।

Haker : हैकर बढ़ा हुआ वजन सेट कर देता था

पुलिस की पूछताछ में गिरोह के मास्टर माइंड जितेंद्रसिंह और जाविद ने बताया कि सरकारी, गैर सरकारी प्लांटों को चिह्नित करते हुए जहां लोहे के सरिए आते हैं तथा डिलीवरी के समय वजन किया जाता है, वहां लगे कर्मचारी को पैसों का लालच देकर अपनी टीम में शामिल कर लेते हैं। इसके बाद प्लांट पर लगे कांटे में चिप लगाने का काम करते हैं। उसके बाद सरियों की गाड़ियां लाने वाले ड्राइवरों के बारे में जानकारी जुटाई जाती है। संपर्क कर पैसों का लालच देकर उन गाड़ियों को एकांत जगह पर खड़ा कर देते हैं। जब तक चिप का उपयोग करने वाला एक्सपर्ट जाविद यूपी से नहीं आ जाता, तब तक वाहन डिलीवरी साइट पर नहीं जाते। चिप को संचालित करने वाला जाविद फ्लाइट से सफर करता तथा कभी पर्सनल कार लेकर डिलीवरी साइट पर पहुंचता। प्लांट पर लगे कांटे में चिप के लिए बने रिमोट से कांटे का वजन बढ़ा कर माल की डिलीवरी करवा देते हैं। घटनाक्रम में साथ रहने वाले सभी साथियों को उनके हिसाब से हिस्सा बांट लेते। जो सरिया उतारा जाता था, उसे जितेंद्र अन्यत्र बेच कर सभी को पेमेंट करता था।

Police Action : माल पहुंचने में लगते 8 घंटे, 5 दिन बाद आ रहा था ट्रक

उत्तर पश्चिमी रेलवे विभाग के नाथद्वारा से लावासरदारगढ़ ब्रोडगेज रेलवे लाइन निर्माण कार्य के लिए एमएचके बिल्डिकॉन एलएलपी एण्ड जीएचवी – एमएचके शंकरपुरा में प्लांट लगा रखा है। प्लांट में स्टील सप्लाई करने के लिए तलोद गुजरात की श्री बजरंग पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड को परचेंजिंग ऑर्डर दिया। स्टील कंपनी प्लांट तलोद गुजरात से शंकरपुरा तक ट्रक माल पहुंचने में सात-आठ घंटे का समय लगता है, लेकिन ट्रक पांच दिन बाद आ रहे थे तो स्टील का कम वजन होने की शंका हुई। बदमाशों ने प्लांट में लगे वे ब्रिज को हेक कर कम वजन को ज्यादा बताने पर स्टॉक का वेरिफेशन किया तो करीब 250 टन स्टील कम पाया। वजन कम होने पर सप्लाई करने वाले ट्रक की जानकारी जुटाने पर ट्रक प्लांट से आगे मांडावाडा टोल क्रोस करके करीब 35 किमी दूर धानीन में होटल पर खड़े मिले। पूछताछ करने लगे तो ट्रक के ड्राइवर भाग गए। इससे मामले का खुलासा हुआ। फिर पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए अन्य सभी आरोपियों का पकड़ लिया।

ये आरोपी गिरफ्तार : Rajsamand Police

राजसमंद साइबर थानाधिकारी डीएसपी पार्थ शर्मा ने बताया कि कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

  1. गहना टोहले हरदयाल बिगहा थाना सहपुरा जिला औरंगाबाद बिहार निवासी कमल पुत्र रामधार मेहतो,
  2. बांसा थाना चारभुजा निवासी जितेंद्रसिंह पुत्र नारायणसिंह सोलंकी ईखु भदाना पुलिस थाना फरिहा जिला फिरोजाबाद
  3. उत्तरप्रदेश निवासी जाविद हुसैन उर्फ भोला उर्फ जीजू पुत्र तक्सीर हुसैन सैयद मुसलमान खारिया डेर
  4. बाडमेर निवासी ट्रक चालक दिलीप पुत्र गुमनाराम जाट खारिया डेर,
  5. बाड़मेर निवासी ट्रक चालक कैलाश पुत्र विरमाराम जाट जिला धुलिया
  6. महाराष्ट्र निवासी योगेश उर्फ प्रमोद पुत्र हीरामन मराठा रलायता,
  7. भीलवाड़ा निवासी श्रवण पुत्र रामलाल गुर्जर,
  8. बबुगुलेरिया थाना रामसर जिला बाड़मेर निवासी किशोरकुमार पुत्र प्रभुराम जाट,
  9. करपी अरवल बिहार निवासी राजेशकुमार पुत्र विजय भगत गडेरी,
  10. भानोली थाना घाड जिला टोंक निवासी धनराज पुत्र बालुराम जाट,
  11. बिची माधुराजपुरा थाना माधुराज जिला जयपुर निवासी शंकरलाल पुत्र अम्बालाल गुर्जर व
  12. भामोरी थाना सरदना जिला मेरठ उत्तरप्रदेश निवासी संजीव पुत्र ओमपाल राजपूत को रेलवे विभाग के ट्रेलरों से 250 टन सरिया चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
Exit mobile version