Jaivardhan News

Stomin India Exhibition : स्टोमिन इंडिया एक्जीबिशन में मौजूदा बिजनेस के ग्रोथ की गजब तकनीक, मशीनों का लाइव डेमो भी

Stomina Exhabition Rajsamand 01 https://jaivardhannews.com/stomin-india-exhibition-organized-in-rajsamand/

लक्ष्मणसिंह राठौड़ @राजसमंद

Stomin India Exhibition : कहते हैं किसी भी बिजनेस में जमाने के साथ अपडेट होने की सख्त जरूरत है, तभी कोई भी बिजनेसमैन मार्केट मेें लंबे समय तक टिका रह सकता है अथवा निरन्तर प्रोफिट कमा सकता है। मार्बल, ग्रेनाइट, लकड़ी, क्रेशर प्लांट से जुड़े लघु उद्योग, कारोबार में लाभ बढ़ाने के लिए नित नई तकनीक का इस्तेमाल जरूरी है, तभी खर्च को कम कर पाएंगे और ज्यादा प्रोडक्शन से अधिक मुनाफा कमा पाएंगे। कुछ इसी तरह की ट्रिक अभी राजसमंद के मेवाड़ क्लब में आयोजित स्टोमिन इंडिया के एक्जीबिशन में देखने को मिल रही है, जिसका हर कारोबारी को विजिट जरूर करना चाहिए, ताकि न सिर्फ नई तकनीक से रूबरू होने का सुनहरा मौका है, बल्कि अपने मौजूदा बिजनेस के ग्रोथ को लेकर भी आपको नई तकनीक की ट्रिक मिल सकती है। यह देश का तीसरा बड़ा स्टोन एंड तकनीकी एक्जीबिशन है, स्टोन हेल्पलाइन कोर्पोरेशन के सीईओ मोहन बोहरा की पहल पर एक्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स समिति के अध्यक्ष कपिल सुराणा, उदयपुर मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष पंकज गंगावत, राजसमंद मार्बल गैंगसा एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष रवि शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

Buisness Idea : मंदी से 101 प्रतिशत बाहर निकलना है तो अपग्रेड रहे

Buisness Idea : स्टोमिन के आयोजक मोहन बोहरा ने कहा कि किसी भी बिजनेस में लगातार अपडेट रहना जरूरी है। ट्रेड ओर ट्रेंड में बिजनेस की टेक्नोलॉजी का अहम रोल है। बोहरा ने कहा कि यहां के स्थानीय व्यापारीयों में से 90 प्रतिशत व्यापारी अंतरराष्ट्रीय फेयर में विजिट नही कर पाते ओर अत्याधुनिक तकनीकों के साथ नही चल पाते, ऐसे में स्टोमिन इंडिया एग्जीबिशन में देश- विदेश की नामी कम्पनियों की अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन हर छोटे – बड़े व्यापारियों के लिए लाभकारी होगा। मंदी से उबरने के लिए जरुरी है की हम पहले अपने व्यापार में नई तकनीकों का समावेश करें।

मशीन्स खुद अदा करती है अपनी कीमत

उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स समिति के अध्यक्ष कपिल सुराणा ने कहा की मार्बल उद्योग में आने से पहले लोग सोचते है की यहाँ लाखो करोड़ो का इन्वेस्टमेंट है , यह सही भी है, लेकिन अगर सही क्वालिटी मशीन्स खरीदी जाए तो वो मशीन कुछ ही सालो में अपनी खरीद किमत से अधिक आपको मुनाफा देती है और ऐसी कई मशीन्स स्टोमिन के इस फेयर में भी प्रदर्शित की गयी है , जिसको यहाँ के व्यापारियों को आकर देखना और समझना चाहिए।

New business technology : तकनीक खुद आई है व्यापारियों के द्वार

New business technology : उदयपुर मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष पंकज गंगावत ने कहा की 2017 में जब स्टोमिन इंडिया लगा था तो महज 50 स्टॉल्स थी। अब इसका रूप वृहद हो गया है, स्टॉल्स भी 100 पार हुई है तो वही विदेशी कम्पनियां भी स्टोमिन के साथ जुड़ गयी है, स्टोन इंडस्ट्री सेक्टर में काम कर रही टॉप – 10 में शुमार कम्पनीज भी राजसमन्द में आई है। व्यापारियों को इसका लाभ लेना चाहिए, क्यूंकि तकनीक खुद व्यापारियों के द्वार चल कर आई है।

Marble Buisness Growth Idea : मार्बल के लिए बूस्टअप

Marble Buisness Growth Idea : राजसमन्द मार्बल गैंगसा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रवि शर्मा ने कहा की स्टोमिन का तीसरा संस्करण भी यही मेवाड़ क्लब में आयोजित हुआ था और इस बार चौथे संस्करण में फिर से कई नवीन टेक्नोलोजी का प्रदर्शन किया जा रहा है। शर्मा ने स्टोमिन आयोजक मोहन बोहरा के इन प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा की उदयपुर में एक बार और राजसमन्द में 3 बार स्टोमिन का आयोजन व्यापारियों के लिए बुस्टअप है, और साथ ही इस बार का बिजनेस बूस्टर थीम मार्बल उद्योग के लिए बूस्टअप है।

हैवी मशीनरीज चाइना के मल्टीकटर को दे रही टक्कर

एशिया की सबसे बड़ी मार्बल मंडी के रूप में विख्यात राजसमंद के मेवाड़ क्लब में आयोजित चार दिवसीय स्टोमिन इंडिया बिजनेस बूस्टर के दूसरे दिन विजिटर्स की काफी संख्या रही। दोपहर बाद से लेकर शाम तक हर स्टॉल्स पर व्यापारिक पूछताछ को लेकर काफी भीड़ देखी गई। स्टोमिन इंडिया के आयोजक स्टोन हेल्पलाइन कारपोरेशन के सीईओ मोहन बोहरा ने बताया कि अपने व्यवसाय को तकनीक के साथ जोड़ने के लिए राजसमंद सहित जालौर, आबू, किशनगढ़,जयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर एवं राजस्थान भर से मार्बल ,माइंस ओनर यहां पहुंचे और नवीन तकनीकों से परिपूर्ण मशीनरीज के बारे में जानकारी हासिल की और साथ ही बेहद जल्द इन हाइटेक मशीन्स को अपने व्यवसाय के लिए क्रय करने का मानस भी बनाया।

Business growth techniques : मशीनरीज हाई टेक तो प्रोडक्शन ओर प्रॉफिट डबल

Business growth techniques : श्री राजस्थान एंटरप्राइजेज के सीईओ अंकित अग्रवाल का कहना है कि पूरे विश्व में चीन और यूरोप के बाद भारत का अजमेर एक ऐसा शहर है जो स्टोन प्रोसेसिंग मिशनरीज का हब है। उनकी कम्पनी भी अजमेर में 1968 से स्थापित है। कम्पनी स्टोन प्रोसेसिंग मशीन्स बनाती है। स्टोमिन में 14 ब्लेड्स की मल्टीकटर मशीन को प्रदर्शित किया गया है, जो कम समय मे ज्यादा प्रोडक्शन देती है और आई 3/आई 4 मोटर्स के उपयोग से बिजली बचाती है। यही वजह है कि ऐसी मशीन्स चाइना की मशीन्स को टक्कर देती है। 1968 से अजमेर में स्थापित SDP ग्रुप के सरबजीत सिंह ने बताया कि कम्पनी 2002 से स्टोन प्रोसेसिंग मशीन्स निर्माण में कार्य कर रही। कम्पनी अभी ड्यूल RPM मल्टीकटर बना रही है जो कॉस्ट कटिंग में सफल साबित हुई है , साथ ही कम्पनी पॉलिशिंग में इंडिया की सबसे कम कॉस्ट लाइन पॉलिशिंग मशीन्स का भी निर्माण कर रही है। 2010 से मशीनरीज निर्माण में आई महावीर ग्रुप की मशीन्स मैन्युफैक्चरिंग डायरेक्टर प्रियंका विजया भी अपनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी मल्टीकटर मशीन्स के लाइव डेमो के साथ स्टोमिन मे पहलीं बार हिस्सा ले रही है। प्रियंका का कहना है कि कम्पनी स्टोन्स सेगमेंट में सॉलिड वर्क ओर एनएक्स सॉफ्टवेयर पर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर काम करती है। हमारी मशीन्स हैवी है जिससे कम्पन्न ओर आवाज बेहद कम और लॉ मेंटेनेंस में ज्यादा प्रोडक्शन देती है।

हजारों टन स्टील वायर हर महीने बनाता है वेदमूथा

भारत के नासिक की वेदमूथा कम्पनी के सीनियर मैनेजर शीरिश जादव भी अपनी कम्पनी के प्रोडक्ट्स के साथ स्टोमिन मे एग्जिबिटर रूप में जुड़े है। जादव ने बताया कि कंपनी 64 एमएम तक के वायर बनाती है। हर साल 60 हजार टन स्टील वायर, 24 हजार टन वायर रोप ओर 4800 टन कॉपर वायर का निर्माण करती है।

व्यापारिक पूछताछ फाइनल डील में होने लगी कन्वर्ट

राजसमंद सहित संपूर्ण भारत की स्टोन इंडस्ट्री को अपडेट रखने और टेक्नोलॉजी के रूप में सशक्त बनाने के लिए राजसमंद के मेवाड़ क्लब में 15 दिसंबर से आयोजित 4 दिवसीय स्टोमिन इंडिया के तीसरे दिन विजिटर्स की अच्छी संख्या से एग्जीबिटर्स भी खुश नजर आए। स्टोमिन इंडिया के आयोजक मोहन बोहरा ने बताया कि दूसरे दिन जहां मशीनरी को लेकर व्यापारिक पूछताछ हुई तो वहीं तीसरे दिन काफी स्टॉल्स पर डील फाइनल भी हुई है, तो साथ ही समापन से पूर्व स्टोमिन में करोड़ों का व्यापार होने की संभावना है।

एग्जीबिटर्स ने क्या कहा जानिए –

जयपुर की एसीपी ब्रशेस के संदीप भल्ला ने बताया कि लोकल लेवल पर यह प्लेटफॉर्म काफी अच्छा है, जिससे राजसमंद जैसे शहर में देश-विदेश की स्टोन इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी पहुंची है। राजसमंद में होना यहां के व्यापारियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि से कम नही।

प्रेरणा ग्रुप के कमलेश शारदा ने बताया कि स्टोमिन में इस बार उन्होंने भाग लिया और काफी अच्छा अनुभव रहा है। प्रेरणा ग्रुप के ऑल ओवर इंडिया में उनकी 12 ऑफिस है, जहां – जहां भी ग्रेनाइट यूनिट है, वहां पर प्रेरणा ग्रुप है। उनका कहना है, कि इकोनॉमिकल रूप में स्टोमिन में एग्जीबिट करना बेहद आसान है। कंपनी के बारे में उन्होंने बताया कि 50 से अधिक प्रोडक्ट बनाते हैं जिसमें मेटल बांड भी शामिल है।

सर्कुलर सो और डायमंड टूल्स निर्माता जयपुर की कंपनी डायकोर के महेंद्र बेस ने कहा कि लगातार स्टोमिन का स्तर बढ़ा है, इस बार का रूप अंतरराष्ट्रीय स्तर से कम नही है।इसको राजसमन्द ओर आस पास की मार्बल मंडियों के परिपेक्ष्य में सफल एग्जीबिशन माना जा सकता है।

सम्राट केमिकल ने एग्जीबिशन में ब्लैक कलर कनवर्टर किये लांच

स्टोमिन इंडिया से जुड़े सम्राट केमिकल ने भी इस बार इस एग्जीबिशन में अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट कलर कनवर्टर प्रो सीरीज की ब्लेक सीरीज में स्टार प्रो, प्रीमियम, स्पेशल ओर नियॉन को लॉन्च किया है। आने वाले समय मे सम्राट केमिकल डोमेस्टिक प्रोडक्ट में मास्टिक, वेक्स पेस्ट ओर लिक्विड वेक्स लांच करेगी जो गृह निर्माण में उपयोगी होंगे।

एग्जीबिटर्स को स्मृति चिन्ह भेंट

स्टोमिन इंडिया की तीसरे दिन एग्जीबिशन में आए सभी विजिटर्स को स्टोमिन इंडिया के आयोजक मोहन बोरा और एग्जीबिशन टीम की ओर से स्मृति चिन्ह देकर एग्जीबिशन में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया गया। स्टोन हेल्पलाइन कारपोरेशन के सीईओ मोहन बोहरा ने बताया कि चार दिवसीय स्टोमिन इंडिया के चौथे संस्करण का समापन बुधवार को होगा। इसके बाद स्टोमिन इंडिया की पांचवें संस्करण का आयोजन आगामी 2026 में एक नए कलेवर और नई तकनीक के साथ किया जाएगा।

Author

Exit mobile version