Jaivardhan News

Stopped the Burning Pyre : जलती चिता को रोक पुलिस निकाला अधजला शव, देखिए

death in dholpur https://jaivardhannews.com/stopped-the-burning-pyre-in-dholpur-police/

Stopped the Burning Pyre : श्मशान घाट पर युवक की न सिर्फ चिता सज गई, बल्कि अंतिम संस्कार के लिए आग भी लगा दी। चिता जलने लगी, तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई और अंतेष्टी को रोकते हुए चिता से शव को उठा लिया। अधजले शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। साथ ही फोरेंसिक व एफएसएल टीम को भी मौके पर बुला लिया और अधजले शव का गहन परीक्षण शुरू कर दी। पुलिस की इस कार्रवाई से अंतेष्टी में शामिल हुए लोग भी अचंभे में पड़ गए कि आखिर जलती चिता को रोकने की क्या जरूर पड़ गई।

Dholpur Police : यह घटना है राजस्थान के धौलपुर जिले में कोलारी थाना क्षेत्र के नगला खरगपुर गांव की। पुलिस उप अधीक्षक अनूप कुमार यादव ने बताया कि नगला खरगपुर निवासी 27 वर्षीय राजेश पुत्र मोहरसिंह प्रजापति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। बाद में पुलिस को उसकी हत्या होने के खास इनपुट मिले। इस पर पुलिस ने सभी पहलुओं पर गहन जांच शुरू की, तब तक परिजन व ग्रामवासी राजेश प्रजापति का शव लेकर श्मशान घाट पहुंच चुके थे, जहां उसका अंतिम संस्कार भी शुरू कर दिया। इस पर सीओ अनूप कुमार यादव मय पुलिस जाब्ते के श्मशान पर पहुंचे और जलती चिता से शव को फिर बाहर निकाला। अधजले शव की वैज्ञानिक जांच के लिए फोरेंसिक टीम व एफएसएल टीम को भी मौके पर बुला लिया। फिलहाल पूरा मामला संदिग्ध है। परिजन आत्महत्या का मामला बता रहे हैं। आत्महत्या भी हुई है, तब भी कानूनी कार्रवाई होना जरूरी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Rajasthan Police : हत्या के इनपुट पर पुलिस ने रोकी अंतेष्टी

Rajasthan Police : राजेश प्रजापति की संदिग्ध मौत के बाद परिजन व ग्रामीण शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे। तभी पुलिस को हत्या का इनपुट मिला, तो तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को इनपुट में मिला था कि युवक की हत्या कर गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देख पुलिस हरकत में आई। सीओ अनूप कुमार यादव कोलारी, थाना प्रभारी भंवर सिंह एवं सैपऊ थाना प्रभारी गंभीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अंतिम संस्कार को रोका गया। ग्रामीणों के सहयोग से जलती चिता से अधजला शव बाहर निकलवाया गया।

Crime News : परिजन बता रहे- युवक ने की आत्महत्या

Crime News : राजेश प्रजापति की संदिग्ध मौत के मामले में परिजनों का कहना है कि राजेश शराब का आदी था। अत्यधिक शराब सेवन की वजह से मानसिक संतुलन भी खो चुका था। इसी के चलते उसने शनिवार रात आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस द्वारा प्रकरण की सभी पहलुओं से गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने परिजनों के साथ ग्रामीणों से भी मृतक राजेश प्रजापति के बारे में अहम जानकारी प्राप्त की है।

Police Investigation : जांच में सामने आएगी वास्तविकता

Police Investigation : युवक की संदिग्ध मौत होने के बाद हत्या को लेकर इनपुट मिला था। इसीलिए अंतेष्टी को रूकवाकर अधजले शव का वैज्ञानिक परीक्षण करवाया गया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के साथ प्रकरण की सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है। साथ ही आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविकता सामने आ पाएगी। फिलहाल जांच जारी है।

भंवरसिंह, थाना प्रभारी पुलिस थाना कोलारी, जिला धौलपुर
Exit mobile version