Jaivardhan News

राजसमंद में तूफान को लेकर जिला कलक्टर की चेतावनी- लापरवाही बरती तो खतरनाक होंगे हालात

Tufan in rajasthan https://jaivardhannews.com/storm-rajasthan-in-rajsamand-alert-to-dm/

अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय भारत के पश्चिमी तट की ओर बढ़ने के साथ अब 16 जून को राजस्थान में भी कहर बरपा सकता है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राजसमंद जिले में भी जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना के साथ सभी महकमों के अधिकारी, कार्मिक भी अलर्ट मोड पर आ गए हैं। 16, 17 व 18 जून को राजसमंद जिले में भारी बारिश, आंधी व तूफान का खतरा है। ऐसे में आमजन को सतर्क व सावधान किया जा रहा है। इसके तहत भारी तबाही मच सकती है। ऐसे में प्रशासन द्वारा आमजन को अलर्ट किया जा रहा है कि वे पूर्ण रूप से सावधानी बरतें, वरना जरा सी लापरवाही आम लोगों के लिए खतरनाक हालात उत्पन्न कर सकते हैं।

तूफान के 15 जून तक गुजरात के तट तक पहुंचने का अनुमान लगाया है। इस तूफान के पहुचंने से पहले बुधवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। गुजरात के कच्छ में भूकंप से धरती कांपी। इससे लोगों में दोहरी दहशत घर कर गई। गुजरात के भुज और कच्छ क्षेत्र में भूकंप आया है। भूकंप की तीव्रता 3.3 रही। इससे पहले जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तूफान की तबाही को देखते हुए गुजरात के बाद राजस्थान में भी गहलोत सरकार अलर्ट हो गई है और इसी के तहत राजसमंद जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने पूरे प्रशासन व विभागीय अधिकारियों व कार्मिकों को सक्रिय कर दिया है। साथ ही आमजन के लिए एक चेतावनी जारी की है, जिसमें किसी भी तरह की लापरवाही बरती गई, तो खुद के साथ अन्य लोगों के लिए भी खतरनाक साबित हो गया है। इसलिए सभी लोगों को सतर्क व सावधान रहने की खास जरूरत है। खास तौर से मवेशियों के लिए भी टीनशेड, छप्पन आंधी व तूफान में उड़ सकते हैं। इसलिए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।

जिला कलक्टर ने बुलाई अफसरों की आपात बैठक

राजसमंद में आंधी व तूफान की एडवाइजरी जारी होने के बाद कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने आपात बैठक बुलाई। सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के कार्मिकों को खास निर्देश दिए गए। इसको लेकर सभी अधिकारियों को अलर्ट कर दिया और अवकाश पर जाने से भी रोक दिया है।

संभावित खतरे को लेकर एसडीएम अलर्ट

आंधी तूफान के आपातकाल को देखते हुए जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, डॉक्टर, नगरी निकाय विभाग, पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, जेवीवीएनएल व पुलिस को अलर्ट कर दिया है। किसी भी जगह कोई खतरे या जनहानि की सूचना मिले है, तो तत्काल सभी महकमों के अधिकारी व कार्मिकों को तत्काल आवश्यक इंतजाम करने हैं। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतें।

राजस्थान तूफान 16 जून को पहुंचेगा, भारी बारिश भी होगी

राजस्थान से यह तूफान 16 जून को दोपहर तक प्रवेश करेगा। 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। अगले 6-12 घंटे में यह चक्रवात कमजोर होगा। मौसम विभाग ने 16 तारीख को भारी बारिश की संभावना जताई है। 17 जून को भी भारी बारिश की संभावना रहेगी, लेकिन 18 जून को बारिश कम होने की संभावना है। आंधी तूफान के साथ ओले भी गिर सकते हैं और भारी बारिश का खतरा है।

More News : सावधान! मुंबई से उठा बिपरजॉय तूफान राजस्थान व मेवाड़ में भी मचा सकता है तबाही, देखिए कहां तक पहुंचा

गुजरात में मिंधोला नदी का पुल टूटा, 15 गांव प्रभावित

गुजरात के तापी के व्यारा तहसील के मायपुर व देगामा गांव को जोड़ने वाली सड़क पर मिंधोला नदी पर पुल टूटा। पुल के टूटने से करीब 15 गांव प्रभावित हो गए हैं। इंजीनियर नीरव राठौड़ ने बताया कि पुल के निर्माण का कार्य 2021 में शुरू हुआ था, जिसकी लागत 2 करोड़ रुपए है। एक्सपर्ट द्वारा जांच कराकर पुल के टूटने का कारण पता लगाया जाएगा।

कलक्टर की चेतावनी- देखिए यह ख्याल जरूरी

Exit mobile version