नाथद्वारा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में संचालित नाथद्वारा इस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एण्ड मैंनेजमेन्ट में अनुगूॅज वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो (डॉ) आलोक मिश्रा, कुलपति मेवाड़ विश्वविद्यालय चित्तौड़गढ़ विशिष्ठ अतिथि अमित कुमार चेचानी ब्रांड मैनेजर, मेवाड़ विश्वविद्यालय रहे। अध्यक्षता संस्थान के निदेशक दीपेश पारीख ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। प्रारम्भ में महाविद्यालय की छात्राओं ने संरस्वती वंदना एवं नृत्य कर कार्यक्रम का आगाज किया। संस्थान के प्रबंध निदेशक दीपेश पारीख ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों से आव्हान किया कि आज का समय युवाओं का है अतः छात्रों को अपना लक्ष्य बनाकर अपनी शक्ति एवं श्रम को दिशा देने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में दूर्वा शर्मा ने शिव ताण्डव पर नृत्य प्रस्तुत कर एवम प्रेरणा श्रीमाली ने राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी गाने पर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। ग्रुप डांस में मानसी एंड ग्रुप ने पंजाबी, निकिता एंड ग्रुप ने गुजराती और प्रज्ञा एंड ग्रुप ने छैया छैया गाने पर डांस कर कार्यक्रम का समा बांधा। सोलो डांस में चेतना दवे,सोनिया चौहान, गरिमा सोनवाल,खुमान कुंवर, पिंकू बलाई,हार्दिका शर्मा,प्रणय मिश्रा और विजय लक्ष्मी भील ने अपनी प्रस्तुति दी।सोलो सॉन्ग पर जय विश्वकर्मा,सूरज मीणा, नीमा कुंवर,नेहा राठौड़ ने अपने गानों पर दर्शकों को झुमाया। अन्य डांस में मनीषा कीतावत और निहारिका सोलंकी ने बॉलीवुड गाने तथा निशा और प्रिया बड़ारिया ने ट्रेडिंग गाने पर, सीमा और खुशबू ने रेट्रो पर पर नृत्य कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। अनिका एंड ग्रुप ने ड्रामा प्रस्तुत किया।

WhatsApp Image 2024 01 14 at 4.47.01 PM 1 https://jaivardhannews.com/students-danced-in-the-tune-of-annual-festival/

कार्यक्रम में अमित चेचाणी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता के दौर में निरन्तर अभ्यास एवं अध्ययन करते हुए लक्ष्य के प्रति सजग होकर अध्ययन करने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो (डॉ.)आलोक मिश्रा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अवसाद से बाहर निकलने का मार्ग बतातें हुए कहा कि अपने अभिभावकों के साथ समय बिताते हुए केरियर के प्रति सजग होने की आवश्यकता हैै। उन्होंने टाइम मेनेजमेंट के साथ एक लक्ष्य लेकर और सकारामक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. रंजना शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वार्षिकोत्सव में अकादमिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एवं वार्षिकोत्सव में सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को अतिर्थियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।प्रबंध निदेशक दीपेश पारीख, आईटीआई प्राचार्य डॉ. पंकज राठी, एवं महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. रंजना शर्मा ने अतिर्थियों को स्मृतिचिन्ह भेट किये। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त व्याख्याता एवं विद्यार्थियों मौजूद थे।

WhatsApp Image 2024 01 14 at 4.47.01 PM https://jaivardhannews.com/students-danced-in-the-tune-of-annual-festival/