Success Student 01 https://jaivardhannews.com/success-student-vinayak-selected-indian-army/

Success Student : भारतीय रक्षा मंत्रालय के भर्ती महानिदेशालय ने शार्ट सर्विस कमीशन के अंतिम परिणाम घोषित कर चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग हेतु बुलावा भेज दिया है। हल्दीघाटी, नाथद्वारा जिला राजसमन्द के छात्र विनायक पालीवाल पुत्र कमल मीना पालीवाल का एसएससी टेक्निकल में 65वीं रैंक प्राप्त कर भारतीय सेना में चयन होने से उनके शुभचिन्तकों व परिवार में खुशी की लहर छा गई। यह चयन राजसमन्द मेवाड़ के लिए गौरव की बात है।

selected indian army : विनायक ने तमाम संघर्ष व मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते हुए विगत 8 वर्षों में लगातार 7 बार प्रयास किए व अंततः ऑल इंडिया में 65वीं रैंक हासिल कर सफलता का इतिहास रच दिया। अपने लक्ष्य के प्रति सजग विनायक का भारतीय सेना में चयन होकर एक वर्ष का प्रशिक्षण ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी गया – बिहार में आरम्भ हो चुका है। प्रशिक्षण उपरांत उन्हें भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन दिया जाएगा। बता दें कि विनायक पूर्व में बीएन कॉलेज उदयपुर से एनसीसी के कैडेट रहते हुए प्रधानमंत्री रैली नई दिल्ली में शामिल हो चुके हैं। विनायक की इस सफलता पर Jaivardhan News की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं एवं उज्ज्वल भविष्य की बधाई।

Success Student 02 https://jaivardhannews.com/success-student-vinayak-selected-indian-army/