कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन सिंह रावत गांव- गांव जाकर लाेगों से मिल रहे हैं। जहां वो गहलोत सरकार की योजनाओं व अपने द्वारा किए विकास कार्यो को बताकर जनता को कांग्रेस में वोट देने की अपील कर रहे है। रावत ने चुनाव प्रचार से पूर्व जस्साखेड़ा में चामुण्डा माता मंदिर के दर्शन कर अर्शीवाद प्राप्त किया। उसके बाद जस्साखेड़ा, बली, करकरा, आड़ावाला, सूलियाखेड़ा, नयाघर, सेलमा, रावत खेड़ा, चौबीस मील, बारला चौड़ा, शेरों का बाला, घोड़ा रेल, मोहरिया, बड़ी की देह, राजा रेल, जस्सूजी का खेड़ा, कूकड़ा, कालघाटी, रूपारेल, जालपा, टोगी, टीबाना व नन्दावट गांवों में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। जगह-जगह सुदर्शनसिंह रावत का ग्रामवासी द्वारा माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
कांग्रेस प्रत्याशी रावत ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामवासी पिछले 15 साल में भाजपा विधायक के द्वारा कराये गये विकास कार्यो की तुलना उनके द्वारा पिछले 5 वर्ष में किए गए कार्यो से करें और आत्मचिंतन करें। व कांग्रेस के हाथ के निशान पर वोट देकर उन्हें फिर से विजय बनाये। उन्होंने कहा कि यह जीत विकास की होगी जो कि आपकी जीत है। उन्होंने आगे कहा कि चम्बल जल परियोजना सभी गांवो के लिए एक वरदान साबित होने जा रही है। फिर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जन कल्याणकारी योजनाओं को देख फिर से कांग्रेस सरकार को रिपीट करना ही एक मात्र लक्ष्य होना चाहिए। ग्रामवासियों को धर्म की और झूठ की राजनीति करने वालों से सचेत रहने का आव्हान किया। इस दौरान बली जस्साखेड़ा, कूकड़ा, टोगी ग्राम पंचायातें के सरपंचगण कांग्रेस संगठनों के कार्यकर्तो एवं सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे ।