राजस्थान में विधानसभा चुनाव में सभी प्रत्याशी अभी एक्टिव मोड पर चल रहें, बीजेपी हो कांग्रेस सभी गांव- गांव व ढाणी जाकर लोगों को अधिक से अधिक अपने समर्थन में जोड़ने की प्रयास कर रहें है। भीम विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शनसिंह रावत गांव- गांव जाकर नुक्कड़ सभाएं कर रहे है, तथा लोगों को अपने द्वारा कराए गए विकास कार्य व गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं बताकर अपने पक्ष में जनसमर्थन को जोड़ने का प्रयास कर रहें है।
कांग्रेस प्रत्याशी रावत ने 10 नवंबर को बाघाना, विजयपुरा, पीपली नगर, काछबली, मण्डावर पंचायतों के गांव खीमागुड़ा, समेलाखेत, वीरमगुड़ा, पीथागुड़ा, गुदलिया, कलाल वाड़ी, नगर पालिका देवगड़ कामली वार्ड़ नम्बर 1, कीटो का बाड़िया, कामला, पीपलीनगर/छपरा, वेर, डूंगागुड़ा, थोरिया, मेडिया, खेरावड़ी, हेडलाई, पायरी, चतरपुरा, रोहिड़ा, मण्डावर, ढाक का चौड़ा में ताबड़तौड़ जनसंपर्क कर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। उसी बीच जगह-जगह कांग्रेस प्रत्याशी रावत का ग्राम वासियों ने साफा और माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया। कांग्रेस प्रत्याशी रावत नुक्कड़ सभाओं के दौरान अपने संबोधन में कहा कि मुझे पुनः आर्शीवाद मिलने के पश्चात् बकाया विकास कार्य जिनमें सड़कें, स्कूलों को क्रमोन्नततन, चिकित्सा, नई आंगनबाड़ी केन्द्र, पेयजल वितरण में होने वाली तकनीकी खामिया आदि को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेगें। चम्बल जल परियोजना को भी निर्धारित अवधि में पूर्ण करवाकर गांव-गांव ढाणी-ढाणी पेयजल वितरण करवाकर पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान करेगें । रावत ने बताया कि विगत 5 वर्षो में जो एनिकट, नहरें तथा तालाबों का रेनोवेशन करवाया। ताकि लोगों को कृषि के लिए सिंचाई में राहत मिल सके। रावत ने अपने द्वारा कराए गए विकास कार्याे को बताकर जनता से कांग्रेस में वोट करने की अपील की। इस दौरान ग्राम पंचायत बाघाना, विजयपुरा, पीपलीनगर, काछबली के सरपंचगण, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीगण एवं सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।