Jaivardhan News

एसपी भुवनभूषण यादव सरीखे चुनिंदा टाइगर व हाकम रहे, जो कार्मिक- लोगों के दिलों में बस गए

2 1 https://jaivardhannews.com/sudhir-chaudhary-will-be-the-new-sp-of-rajsamand/

राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव का जोधपुर पूर्व उपायुक्त पद पर तबादला हो गया, जबकि सवाईमाधोपुर जिले से स्थानान्तरित होकर होकर सुधीर चौधरी अब राजसमंद के नए राजसमंद के जिला पुलिस अधीक्षक होंगे।

23 जुलाई 2018 को राजसमंद में एसपी का पदभार संभालने वाले भुवन भूषण यादव की कार्यशैली बहुत ही अलग रही। यही वजह है कि एसपी भुवन के प्रति पुलिस अधिकारी ही नहीं, बल्कि जवान भी दिलोंजान से चाहते हैं। शायद इस तरह की कार्यशैली के ये पहले आईपीएस होंगे, जो इस तरह से हर जवान के प्रति बड़ी सहानुभूति रखते थे। हमेशा 24 घंटे अलर्ट रहने वाले यादव के कामकाज की कार्यशैली भी अनूठी थी। उनके दतर या आवास पर आने वाले पीडि़त या परिवादी को सुनते और हरसंभव त्वरित कार्रवाई भी करते थे। एसपी भुवन भूषण का हमेशा सादगीपूर्ण जीवनशैली रही। एसपी का ओहदा होने के बावजूद कभी भी रोबदार लहजा उनका नहीं रहा और न ही कभी वीआईपी कल्चर।

राजसमंद में ये अफसर रहेंगे सदैव यादव
करीब 3 माह राजसमंद जिला कलक्टर रही आनन्दी सदैव राजसमंद की जनता के दिलों में रहेंगी। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण, विभागीय सत मॉनिटरिंग को लेकर काफी चर्चित रही और सदैव हर आहत को राहत देने में जुटी रही। इसी तरह जिला कलक्टर केसी वर्मा की कार्यशैली भी आमजन के लिए बड़ी संवेदनशील रही। राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार भी अलग छाप छोड़ गए, वे पुलिस जवानों व अधिकारियों के प्रति बड़े सत थे। इससे कार्मिक- अफसर कुछ नाराज भी थे, मगर आमजन के प्रति उनका नजरिया बड़ा अलग रहा। इसी तरह एसपी विष्णु कुमार, नीतिनदीप ब्ल्लगन व राहुल कोटोकी की कार्यशैली भी अलग रही।

इनके हुए तबादले

Exit mobile version