Suicide in rajsamand https://jaivardhannews.com/suicide-in-rajsamand-death-of-mother-daughter/

Suicide in rajsamand : राजसमंद केलवा थाना क्षेत्र के तलाई गांव में शुक्रवार दोपहर दो बजे मां-बेटी ने पिता के सामने कुंए में कूदकर आत्महत्या कर ली। पिता ने अपने बेटी व दोहिती को बचाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों को नहीं बचा पाया। इसके बाद पिता ने लोगों व पुलिस को सूचना दी। शाम को सात बजे सिविल डिफेंस के जवानों ने 40 फीट गहरे कुंए से दोनों के शवों को बाहर निकाला।

Rajsamand Police : पुलिस ने बताया कि तलाई निवासी डाली (30) पति कैलाश व इसकी बेटी लक्ष्मी (11) पुत्री कैलाश सालवी ने शुक्रवार सुबह 10 बजे अपने पिता नारायण लाल के साथ राधेला स्थित खेत पर बकरियां चराने गई। जहां खेत में पिता नारायण लाल कुछ ही दूरी पर बैठा था। इधर, नारायण लाल की बेटी डाली व इसकी दोहिती लक्ष्मी ने खेत पर ही 40 फीट गहरे कुंए में कूद गई। कुंए में 25 फीट पानी भरा हुआ था। एकाएक पिता नारायण लाल कुछ भी नहीं समझ पाया । दौड़कर कुंए के पास गया। जहाँ नारायण लाल ने दोनों को बचाने का प्रयास किया। लेकिन कुंए में पानी अधिक होने से मां-बेटी डूब गई। इसके बाद ग्रामीणों व केलवा पुलिस को सूचना दी गई। इस पर केलवा थानाधिकारी ओम सिंह, कुंभलगढ़ डीएसपी ज्ञानेंद्र सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। Mother & Doughter Suicide

ये भी पढ़ें : FIR against MLA’s Son : भीम विधायक बेटे पर पौने 11 लाख नहीं लौटाने पर FIR, रणजीत बोले- आरोप झूठे

Rajsamand news today : सिविल डिफेंस की टीम पहुंची मौके पर

Rajsamand news today : कुंए में पानी ज्यादा होने से राजसमंद से सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया गया। सिविल डिफेंस की टीम ने दोनों के शवों को बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार मृतका डाली देवी का पीहर व ससुराल तलाई गांव में ही है। आठ साल पहले डाली के पति कैलाश की किसी बीमारी से मौत हो गई। इसके बाद डाली अपनी बेटी लक्ष्मी के साथ अपने पिता नारायण लाल के घर पर रहती थी। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों को कोई खुलासा नहीं हुआ। Rajsamand Kelwa News