Suicide Merchant : कर्ज से परेशान किराणा व्यापारी ने पत्नी की हत्या कर खुद के फंदे पर लटकने से पहले 15 मिनट के दो वीडियो वायरल किए, जिसमें पत्नी की हत्या व खुद के आत्महत्या करने की मजबूरी को लेकर पूरी कहानी बयां की। रोते- बिलखते हुए बनाए इस वीडियो में लगातार बढ़ते कर्ज के चलते वह जिन्दगी से हार गया। वीडियो में आमजन से यह सीख दे रहा था कि भूखे रह जाना, मगर कर्ज मत लेना, वरना मेरी तरह ही आपको भी मजबूरन बेमौत मरना पड़ेगा। Businessman Suicide को लेकर शहर का हर कोई व्यापारी, कारोबारी व आम लोग हैरान रह गया। फिलहाल Kankroli Police द्वारा सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है।
Rajsamand Police : कांकरोली थाना प्रभारी हनवंतसिंह सोढा ने बताया कि तेली मोहल्ला, नया बाजार कांकरोली निवासी किराणा व्यापारी जसवंत (48) पुत्र लक्ष्मीलाल तेली कर्ज से काफी परेशान था। बताया कि एक प्राइवेट सोसायटी से 30 लाख रुपए का लोन का प्रोसेस पूरा हो गया था और 22 अप्रैल को लोन की राशि उसे मिलने वाली थी। इसके तहत सुबह वह फाइनेंस सोसायटी दफ्तर गया, जहां पर उसे बताया गया कि आपकी बेक हिस्ट्री दिवालियापन की है, आप लोन कैसे भरेंगे। इसलिए लोन की फाइल कैंसल हो गई है। आपको लोन नहीं दिया जा सकता। इस जसवंत तेली काफी घबरा गया और सीधे राजसमंद के एरिगेशन गार्डन पहुंचा, जहां जाकर उसने साढ़े 6 मिनट व 7 मिनट के दो वीडियो बनाए, जिसमें कर्ज से उपजी परेशानी बयां की। साथ ही आत्महत्या जैसा कदम उठाने की मजबूरी भी बताई। आत्महत्या से पहले 2 वीडियो और 18 मैसेज तेली, साहू समाज के सोशल मीडिया ग्रुप पर वायरल किए। साथ ही वीडियो में आमजन को यह संदेश भी दिया कि भूखे रह जाना, मगर कभी किसी से कर्ज मत लेना, वरना मेरी तरह ही मरना पड़ेगा। इस तरह 22 अप्रैल शाम करीब सवा पांच बजे पहले तो उसकी पत्नी मीरा उर्फ हेमलता की गला दबाकर हत्या की और उसके बाद खुद ने साड़ी का फंदा बनाकर लटक गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो व मैसेज के अनुसार वह कर्ज से काफी परेशाान हो चुका था और कोरोनाकाल के बाद वर्ष 2020 से आर्थिक तंगी काफी बढ़ गई थी, जिसकी वजह से उसे परिवार की इज्जत की खातिर मरना पड़ रहा है। क्योंकि उसकी वजह से उसके पिता व भाई बदनाम होंगे। इसलिए उसकी एकमात्र वजह सही है। अगर परिवार की फिक्र नहीं होती, तो फिर भी वह जैसे तैसे काम करके कर्ज उतार ही देता। अब वह रहेगा तो कर्ज मांगने वाले उसके घर पर आकर उसे तंग करेंगे, जिससे उसके पिता व पूरा परिवार बदनाम होगा और सहन नहीं कर पाएंगे। अब इस पूरे प्रकरण की Rajsamand Police द्वारा सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है।
Kankroli Police : 1 माह पहले बेटी गहने दे गई, तो सुसाइड का विचार टाला
Kankroli Police : जसवंत ने वीडियो में कहा कि एक माह पहले भी ऐसे ही मरने चला था, मगर तभी उनकी बेटी अनमोल आ गई और अपने गहने मुझे देकर बोली कि ये गिरवी रखकर एक बार कुछ पैसो का इंतजाम कराे। फिर हालत सुधर जाए तो छुड़वा लेना। गहने कमलेश दक के यहां गिरवी रख कर साढ़े 4 लाख रुपए उधार ले आया। जसवंत ने कहा कि किसी का कोई हिसाब मत करना, पर प्लीज मेरी बेटी के गहने छुड़वा के उसे जरूर वापस दे देना। मेरे सालाजी कमले साहू ने अपने नाम से उदयपुर में एक समिति से 10 लाख रुपए का लोन दिया, जिसकी पिछले माह तक की कश्त जमा करवा दी और अब कितना क्या हिसाब बाकी है, यह अगर वो आपको बतावे तो देख लेना।
Husband Suicide : एक इंसान मुझे बर्बाद कर जीता, मैं हार गया
Husband Suicide : जसवंत ने वीडियो बताया कि कांकरोली का एक इंसान उसके पीछे लगा हुआ था, जो किराणा की दुकान के ग्राहकों, व्यापारियों को भड़काता। इस इंसान के कारण आज पत्नी की हत्या करने के बाद मैं आत्महत्या कर रहा हूं। कतिपय व्यक्त के लिए कहा कि उसने मेरा खूब मजाक उड़ाया और उसे खूब जलील भी किया। उस इंसान ने मेरे बर्बाद होने पर बहुत मजे लिए और एक साल से मुझे पूरी तरह बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मैं उसका नाम नहीं बताऊंगा। बस भगवान से प्रार्थना करूंगा कि उसे अच्छी बुद्धि देवे और वह किसी और मजबूर गरीब का बुरा न करें।
Wife Murder : एक ही चिता पर पति-पत्नी के अंतेष्टी की इच्छा जताई
Wife Murder : जसवंत ने वीडियो में बोला कि बेटी अनमोल व दोहिती को अच्छा रखना। साथ ही समाज के 2 लोगों का हर समय सहयोग देने के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया। साथ ही एक ही चिता पर दोनों का दाह संस्कार करने की इच्छा व्यक्त की। साथ ही कहा कि उसके व पत्नी के मरने के पीछे सिर्फ और सिर्फ वह खुद जिम्मेदार है और परिवार के लोगों को परेशान नहीं करें। दोष तो मेरी किस्मत का है, जो आज मैं गलत कदम उठा रहा हूं। कर्ज के बारे में मेरे मां पिताजी और परिवार के अन्य सदस्यों को कोई जानकारी ही नहीं है।
Suicide Businessman : परिवार ने तो पहले चुकाया मेरा आधा कर्ज
Suicide Businessman : जसवंत ने सुसाइड से पहले वीडियो में बताया कि कोरोनाकाल के चलते उस पर काफी कर्ज चढ़ गया था। वह काफी परेशान हुआ, तो उसने पिताजी व परिवार को बताया। इस पर उनके पिताजी व भाई ने आधे से ज्यादा कर्ज चुका दिया, मगर आधा कर्ज रह गया, जिस पर ब्याज पर ब्याज जुड़ता गया और दुकानदारी ठप्प होने से कर्ज बढ़ता ही गया। इस कारण अब ऐसी नौबत आ गई कि वह उनके पिताजी व परिवार को भी नहीं बता सकता। इसलिए अब आत्महत्या के सिवाय कोई रास्ता नहीं रह गया है।
तनाव बढ़ने लगे तो सुसाइड नहीं, यह करें उपाय
सुसाइड के रोकथाम के लिए कई उपाय हैं, जो व्यक्ति को उत्तेजित स्थिति से बाहर निकाल सकते हैं। पहले तो, यदि किसी को लगता है कि वे खुदकुशी करने का सोच रहे हैं, तो वे तुरंत किसी विशेषज्ञ या हेल्पलाइन से संपर्क करें। साथ ही कुछ उपाय परिवार, समाज व मित्रों के साथ रहकर किए जा सकते हैं-
- समर्थन नेटवर्क: अपने परिवार, मित्रों, या समर्थन समुदाय से संपर्क करें। खुलकर अपनी भावनाओं को बांटना साहायक हो सकता है। इससे कोई न कोई रास्ता जरूर निकलेगा।
- स्वास्थ्य देखभाल : मानसिक रूप से परेशान होने पर मानसिक शांति के लिए पहले किसी मनो चिकित्सक से सलाह लेना बेहतर रहता है। उपचार, दवा और चिकित्सा सहायता से काफी राहत मिल सकती है। नियमित व्यायाम, योग, और मेडिटेशन से भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
- स्थिति पर नियंत्रण : जब आपको लगे कि आप बहुत अत्यधिक तनाव में हैं, तो कुछ शांति और आराम के तकनीकों का अभ्यास करें। अपनी रूचि के अनुसार खेले, कला, संगीत, या अन्य क्रिएटिव गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं अथवा किसी व्यस्तता वाले काम में लग सकते हैं।
- संबंधों में संशय को साफ करें : यदि किसी रिश्ते या संबंध के कारण स्थिति बिगड़ी है, तो समस्याओं को संवाद के माध्यम से हल करने का प्रयास करें। संवाद से कई समस्याओं का हल निकल सकता है। शराब व नशे से दूर रहें।
- कामकाजी स्थिति : किसी नौकरी, व्यापार, कामकाज, या शैक्षिक स्थिति को संभालें। कई बार इसमें सुधार करने से व्यक्ति की मानसिक स्थिति में सुधार होता है।
- वित्तीय सलाह: कर्ज की स्थिति में उससे उबरने के लिए परिवार, मित्र या वित्तीय सलाहकार से सलाह लेना बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है। कई बार, सही योजना बनाने से व्यक्ति किसी अनियंत्रित स्थिति से बाहर निकल सकता है।
- कानूनी मदद बेहतर उपाय : कर्ज से परेशान व्यक्ति काफी तनावग्रस्त हो जाता है। ऐसे में सबसे बेहतर उपाय कानूनी मदद व उपाय है। भारतीय कानून संहिता के तहत न्यायालय के समक्ष अर्जी लगाई जा सकती है, जिससे कर्जदार परेशान नहीं कर सकते। दिवालियापन की स्थिति उसे मदद मिल सकती है। कर्ज से परेशान होना किसी के लिए कठिन समय हो सकता है, लेकिन मित्र, परिवार के सदस्य व किसी पेशेवर की सलाह काफी मददगार सिद्ध हो सकती है।