Jaivardhan News

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्याकांड में मदद करने वाला आरोपी गिरफ्तार, देखिए

8 https://jaivardhannews.com/sukhdev-singh-murder-case/

श्री राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने वाले शूटर्स की मदद करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, आपको बता दें की 5 दिसबंर मंगलवार को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दो शूटर्स रोहित राठौड़ व नितिन फौजी ने घर में घुसकर हत्या कर दी। जिसके बाद दोनो शूटर्स अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। ऐसे में पुलिस ने दोनों शूटर्स को भगाने में मदद करने वाले बदमाश रामवीर पुत्र (23) सतवीर निवासी सुरेती पिलानियां थाना सत्तनाली जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा) को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया कि रामवीर शूटर्स भी गोगामेड़ी हत्याकांड में शामिल है जो कि नितिन फौजी का अच्छा मित्र है।

रामवीर शूटर्स ने की भागने में मदद

पुलिस ने बताया कि रामवीर शूटर्स नितिन फौजी का अच्छा मित्र है, जिसने सुखदेव सिंह की हत्या करने के बाद दोनों शूटर्स की भागने में मदद की। बताया कि रामवीर ने दोनों शूटर्स रोहित राठौड़ व नितिन फौजी के जयपुर में ही सारी व्यवस्था उपलब्ध कराई थी। जब दोनों शूटर्स ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी तो उसके बाद बदमाश रामवीर दोनों शूटर्स को बगरू टोल प्लाजा से आगे ले जाकर रोडवेज नागौर डिपाे में बैठाया था। जब दाेनों शूटर्स डीडवाना पहुंचे तो उन्होंने वहां से एक गाड़ी भी किराए पर ली और दाेनों शूटर्स सुजानगढ़ पहुंच दिल्ली की बस में बैठ फरार हो गए, जिनकी पुलिस द्वारा तलाश जारी है। बताया कि आरोपी रामवीर ने पहले भी नितिन की मदद कर चूका है, शूटर्स नितिन फौजी ने पहले भी महेन्द्रगढ़ में सदर थाना पुलिस पर फायरिंग की थी, जिसके बाद आरोपी रामवीर ने ही होटल में रूकने की व्यवस्था की थी।

आरोपी रामवीर व शूटर्स नितिन फौजी की कैसे हुई मित्रता

एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चन्द्र बिश्नोई ने बताया कि शूटर्स नितिन फौजी व आरोपी रामवीर दोनों आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेन्द्रगढ़ में दोनों साथ ही पढ़ते थे व दोनों के गांव भी आस- पास में ही जिसके कारण दोनों की मित्रता काफी अच्छी है। बताया कि 12 वीं के बाद नितिन फौजी सेना में भर्ती हो गया व रामवीर जयपुर के मानसरोवर स्थित विल्फ्रेड कॉलेज में बीएससी व विवेक पीजी कॉलेज में एमएएससी की पढ़ाई कर उसके बाद वो गांव चला गया।

Exit mobile version