Sushila meena or Sachin Tendulkar 02 https://jaivardhannews.com/sushila-meena-or-sachin-tendulkar-zaheer-khan/

Sushila Meena : भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में एक ऐसी नन्हीं बाल क्रिकेटिंग प्रतिभा को खोज निकाला है, जिसने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है। राजस्थान के एक छोटे से गांव की रहने वाली 12 वर्षीय सुशीला मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह तेज गेंदबाजी करती हुई नजर आ रही हैं। उनकी गेंदबाजी का अंदाज इतना प्रभावशाली है कि सचिन तेंदुलकर ने खुद इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को टैग किया और लिखा, “सरल, सहज और देखने में बहुत प्यारा! सुशीला की गेंदबाजी में आपकी झलक दिखती है जहीर खान, क्या आपने भी इसे देखा है।” सचिन तेंदुलकर के इस पोस्ट के बाद जहीर खान ने भी सुशीला की प्रतिभा की तारीफ करते हुए कहा कि वह पूरी तरह से सचिन तेंदुलकर की बात से सहमत हैं और सुशीला का एक्शन बहुत सहज और प्रभावशाली है। उन्होंने कहा कि सुशीला पहले से ही बहुत आशाजनक दिख रही हैं।

सचिन तेंदुलकर के बाद जहीर खान द्वारा शानदार बॉलिंग की तारीफ की, तो Sushila Meena सोशल मीडिया पर छा गई। Sachin Tendulkar ने सुशीला मीणा के जिस वीडियो को पोस्ट किया है, लोग उसे स्टेट्स पर लगा रहे हैं। सुशीला मीणा की जोरदार बोलिंग को देखने के बाद प्रदेश की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी बात की और उसे खेल के प्रति प्रोत्साहित किया। साथ ही अखबारों के साथ इलेक्ट्रोनिक व डिजिटल मीडिया में भी उसकी खबरें ट्रेडिंग चल रही है। सुशीला मीणा की शानदार परफोमेंस को देखकर हर किसी को गर्व की अनुभूति हो रही है। उसकी कहानी हमें बताती है कि अगर हम मेहनत और लगन से कुछ करना चाहते हैं तो हम जरूर सफल हो सकते हैं।

Susheela Meena Playing Cricket : कौन हैं सुशीला मीणा

Susheela Meena Playing Cricket : सुशीला मीणा राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद तहसील के गांव रामेर तलाब की रहने वाली हैं। उसके पिता का नाम रतनलाल मीणा व मां का शांतिबाई मीणा है, जो खेती व मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं। वह एक गरीब परिवार से आती हैं। सुशीला स्कूल लेवल पर क्रिकेट प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती रहती हैं और उनकी गेंदबाजी का अंदाज जहीर खान से काफी मिलता-जुलता है। वह अभी 5वीं कक्षा में पढ़ती है। स्कूल परिसर में क्रिकेट मैच के दौरान गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उनके गांव में करीब 250 मकान हैं, जहां 1980 में गुजरात के कड़ना बांध से विस्थापित लोगों को बसाया था। पढ़ाई के बाद वह क्रिकेट के प्रति रुचि को समय देती हैं। कोच ईश्वरलाल मीणा ने बताया कि सुशीला बचपन से ही गेंदबाजी में गहरी रुचि रखती रही है। बिना किसी पेशेवर प्रशिक्षण के अपने प्रयासों से बाएं हाथ की गेंदबाजी में महारत हासिल की। दो दिन पहले उनके कोच ने सुशीला का गेंदबाजी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जो काफी लोकप्रिय हो गया। दो दिन इसे 90 मिलियन से अधिक बार देखा गया है।

Sushila meena viral video : गरीबी में भी चमका प्रतिभा का तारा

Sushila meena viral video : सुशीला की कहानी हमें बताती है कि प्रतिभा किसी भी वर्ग या समाज से आ सकती है। गरीबी और मुश्किल हालातों में भी अगर किसी के अंदर प्रतिभा हो तो वह जरूर चमकती है। कहते हैं कि अगर किसी को मौका मिले तो वह कितनी ऊंचाइयों को छू सकता है। सीमित संसाधनों के बावजूद सुशीला ने अपने खेल के प्रति जुनून को बनाए रखा और बचपन से ही क्रिकेट की दीवानी सुशीला ने गांव के स्कूल मैदान में प्रैक्टिस करना शुरू किया। उनका यह वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर डाला, जो तेजी से वायरल हो गया। उनकी प्रतिभा को देखकर ही सचिन पायलट ने उस वीडियो को एक्स पर शेयर किया। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने उससे बात कर प्रोत्साहित किया। सुशीला को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सरकार और क्रिकेट बोर्ड को हर संभव मदद करनी चाहिए।

देश की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा

सुशीला मीणा देश की युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा हैं। उनकी कहानी हमें बताती है कि अगर हम मेहनत और लगन से कुछ करना चाहते हैं तो हम जरूर सफल हो सकते हैं। सुशीला की कहानी यह भी बताती है कि हमें अपनी प्रतिभा को कभी छिपाना नहीं चाहिए बल्कि उसे निखारना चाहिए। सुशीला मीणा के उभर कर आने से भारतीय क्रिकेट में महिलाओं की भागीदारी बढ़ने की उम्मीद है। हाल के वर्षों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और सुशीला जैसी युवा प्रतिभाओं के आने से भारतीय महिला क्रिकेट टीम और मजबूत होगी। सुशीला मीणा की कहानी यह भी बताती है कि भारतीय क्रिकेट में महिलाओं के लिए अब पहले से ज्यादा अवसर हैं। सरकार और क्रिकेट बोर्ड महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के कदम उठा रहे हैं।

Diya Kumari : दीया कुमारी ने सुशील को जयपुर बुलाया

Diya Kumari : उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सुशीला मीणा से मोबाइल पर वीडियो कॉल के जरिए बात की। डिप्टी सीएम ने उनके उज्जवल भविष्य के शुभकामनाएं दी और जयपुर आने के लिए न्यौता भी दिया। सुशीला को इस बात का भरोसा भी दिलाया कि जिस स्कूल के मैदान पर वह प्रैक्टिस करती हैं, उसे मॉडर्न फैसिलिटी वाला बनाया जाएगा। ग़ौरतलब है कि सुशीला मीणा के बॉलिग एक्शन की सचिन तेंदुलकर ने तारीफ की थी और इसे जहीर खान जैसा एक्शन बताया था। साथ ही उसे सिटी पैलेस आने के लिए भी कहा।

sushila meena viral : गूगल पर भी सुशील मीणा का नाम ट्रेंड पर

sushila meena viral  : सुशीला का नाम गूगल पर भी ट्रेंड कर रहा है। फैंस इस वीडियो पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। कोई उन्हें लेडी जहीर खान कह रहा है तो कोई उन्हें भविष्य की स्टार गेंदबाज बता रहा है। सचिन तेंदुलकर द्वारा वीडियो शेयर किए जाने के बाद सुशीला मीणा गूगल में खूब सर्च की जा रही हैं। इसके चलते गूगल की टॉप ट्रेंड में नाम चल रहा है।

डिप्टी सीएम के बाद कई मंत्रियों ने दी बधाई

सुशीला मीणा से डिप्टी सीएम दीया कुमारी द्वारा बात करने के बाद केबिनेट मंत्री किरोड़ी मीणा ने भी बात की। साथ ही उसके गांव आकर मिलने की बात कही। साथ ही भविष्य में भी अच्छे से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने भी सुशीला की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि अगर सोशल मीडिया नहीं होता, तो प्रतापगढ़ की आदिवासी बिटिया की प्रतिभा सामने नहीं आ पाती। साथ ही मंत्री जोगाराम पटेल एवं वाणित्य मंत्री केके बिश्नोई ने भी सुशीला की गेंदबाजी की सराहना की और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।

आदित्य बिरला ग्रुप ने मदद को बढ़ाए हाथ आगे

Sushila Meena की प्रतिभा को देखते हुए आदित्य बिरला ग्रुप ने मदद को लेकर हाथ आगे बढ़ाए हैं। सचिन तेंदुलकर की एक्स पर पोस्ट देखने के बाद उद्योगपति समूह आदित्य बिरला ग्रुप ने साझा किया। इसमें लिखा कि क्या शानदार खोज है। सचिन तेंदुलकर, सुशीला की प्रतिभा को नकारा नहीं जा सकता। हमें उनकी यात्रा में समर्थन करने के लिए हमारी #FoursForGood पहल के तहत क्रिकेट प्रशिक्षण देने में खुशी होगी। आइए हम सभी सुशीला के पीछे एकजुट हों और उन्हें चमकने में मदद करें। हम मिलकर एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं।

Author