Jaivardhan News

Suspicious death of a young man : तीन बच्चों की मां से की शादी, अब युवक की संदिग्ध मौत, पत्नी पर शक

love or murder in alwar 01 https://jaivardhannews.com/suspicious-death-of-a-young-man/

Suspicious death of a young man : एक युवक को पहले तीन बच्चों की मां व विधवा पर दिल आ गया, तो उससे शादी कर ली। अब अचानक ऐसा क्या हो गया कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। युवक की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई। प्रथम दृष्टया युवक के परिजनों ने मौत के लिए उसी पत्नी को जिम्मेदार ठहराया है और उस पर जहर देकर हत्या करने के आरोप लगाए हैं। हालांकि पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज करते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है।

Alwar Police : पुलिस के अनुसार भरतपुर जिले के पालका गांव हाल अलवर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र के राज भट्टा निवासी 21 वर्षीय सूरज कोली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतक के परिवारवालों ने इस हादसे के लिए युवक की पत्नी को जिम्मेदार ठहराया है। बताया कि सूरज कोली अलवर के राज भट्टा में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करता था। करीब डेढ़ साल पहले उसने स्थानीय निवासी एक विधवा महिला सुनीता से शादी की थी, लेकिन बुधवार शाम करीब 5 बजे सूरज के जहर खा लेने की खबर मिली। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। यह घटना एक बार फिर से घरेलू हिंसा और महिलाओं द्वारा की जाने वाली अपराधों के बढ़ते मामलों की ओर इशारा करती है।

Crime News : पत्नी को ठहराया मौत का जिम्मेदार

Crime News : इस घटना के बाद मृतक के पिता रमेश कोली ने अपनी बहू सुनीता पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। रमेश ने बताया कि सूरज की मौत के तुरंत बाद ही सुनीता अपने पुराने ससुराल चली गई, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि इस घटना में उसकी संलिप्तता है।

Domestic violence : पहले से तीन बच्चों की मां थी उसकी पत्नी

Domestic violence : सुनीता की पहले से ही तीन बच्चे हैं, जिन्हें छोड़कर वह सूरज के पास आई थी। लेकिन अब वह फिर से अपने पुराने बच्चों के पास वापस चली गई है। सूनीता का पहला पति भी पहले ही गुजर चुका है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस सभी पहलुओं पर गौर कर रही है और जल्द ही इस मामले का खुलासा करने की कोशिश कर रही है।

Atul Subhash : अतुल सुभाष की घटना फिर हुई ताजा

Atul Subhash : अलवर में सूरज कोली की संदिग्ध मौत के बाद तैलंगाना राज्य के बैंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के आत्महत्या की घटना फिर से ताजा हो गई। अतुल सुभाष ने उसकी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास व साले से परेशान होकर ही आत्महत्या की थी, जिस पर उसकी पत्नी ने कई मुकदमे लगा दिए और देश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे। हालांकि उसमें पुलिस ने उसकी पत्नी, सास व साले को गिरफ्तार कर लिया है और अग्रिम जांच जारी है।

Author

Exit mobile version