Teacher or Student : राजसमंद जिले में 12वीं की छात्रा के घर से बिन बताए गायब होने, चौबीस घंटे से ज्यादा समय उसी स्कूल के शिक्षक के साथ रहने, कार्रवाई के लिए ग्रामीणों के धरना देकर विरोध प्रदर्शन करने पर पुलिस द्वारा तलाशने के प्रयास तेज करने के बाद मंगलवार दोपहर बाद इस मामले में बड़ा अजीब मोड़ आया। अचानक वह छात्रा राजसमंद में जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के पास पहुंच कर परिवाद के साथ हाईकोर्ट के आदेश की प्रति सौंपते हुए पुलिस सुरक्षा की डिमांड करती है। तत्काल एसपी द्वारा उसे पुलिस प्रोटेक्शन उपलब्ध करवा दिया जाता है। फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी शिक्षक व छात्रा से पूछताछ की जा रही है, मगर छात्रा बालिग होने से पुलिस भी कानून उसकी इच्छा के अनुसार ही कार्रवाई करेगी। सुबह से धरना दे रहे ग्रामीण व परिजन भी छात्रा के इस कदम के बाद हैरान रह गए। ग्रामीणों ने शिक्षक पर बहला फुसलाकर छात्रा को भगा ले जाने का आरोप लगाया, जबकि छात्रा ने स्वैच्छा से जाना बताते हुए पुलिस सुरक्षा मांग ली। इस घटनाक्रम के बाद पुलिस के साथ परिजन व ग्रामीण भी चकित रह गए।
Rajsamand Police : अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक ने बताया कि आमेट थाना क्षेत्र के दोवड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में 12वीं में अध्ययनरत एक छात्रा को उसी स्कूल में पढ़ाने वाला शिक्षक हनुमानगढ़ जंक्शन हाल रेगर मोहल्ला, बामनिया दरवाजा, लावासरदारगढ़ निवासी इन्द्रजीतसिंह पुत्र रघुवीरसिंह बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट ग्रामीणों द्वारा आमेट थाने में दी गई। इसके बाद पुलिस द्वारा छात्रा के साथ आरोपी शिक्षक की तलाश शुरू कर दी गई। इस दौरान शिक्षक ने अपना मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिया था और घटना के बाद चौबीस घंटे से ज्यादा का समय बीतने के बावजूद छात्रा का पता नहीं चलने पर आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने दाेवड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल परिसर में धरना दे दिया और पुलिस व प्रशासन के खिलाफ असंतोष व्यक्त किया। साथ ही ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक इन्द्रजीतसिंह को निलंबित कर गिरफ्तार करने और छात्रा को उसके चंगुल से मुक्त करवाने की मांग की गई। इस पर आमेट थाना पुलिस अधिकारियों द्वारा गहन समझाइश की गई, मगर ग्रामीण आरोपी को पकड़ने व छात्रा को उसके चंगुल से मुक्त करवाने की मांग पर अड़ गए।
Crime News : छात्रा ने एसपी से मांगी पुलिस सुरक्षा
दोवड़ा गांव से छात्रा के लापता होने के बाद ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए छात्रा दोपहर में राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गई। छात्रा ने एसपी मनीष त्रिपाठी को एक परिवाद दिया और उसके साथ हाईकोर्ट के एक आदेश की प्रति भी संलग्न की। परिवाद में पुलिस सुरक्षा की मांग उठाई और परिवार व समाज से डर का हवाला दिया गया। उधर, परिजन व ग्रामीण पहले से शिक्षक पर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे हुए थे। छात्रा की मांग पर हाईकोर्ट के आदेश पर तत्काल एसपी द्वारा पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करवा दी गई।
Girl Stude or teacher : छात्रा से काउंसलिंग व पूछताछ जारी
दाेवड़ा स्कूल के शिक्षक इन्द्रजीतसिंह व उसी स्कूल की 12वीं की छात्रा के साथ चले जाने को लेकर पुलिस द्वारा छात्रा से काउंसलिंग की जा रही है, तो आरोपी शिक्षक से पूछताछ जारी है। फिलहाल छात्रा पुलिस सुरक्षा में है और पुलिस उसी के आधार पर काउंसलिंग व पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों द्वारा दोवड़ा में आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों को भी छात्रा के बारे में जानकारी देते हुए समझाइश की गई है। वैसे छात्रा की उम्र 18 वर्ष होकर बालिग है और स्वैच्छा से शिक्षक के साथ जाना बताया है।
ग्रामीणों का दल भी पहुंच गया राजसमंद
दोवड़ा स्कूल में धरना देकर विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का दल भी राजसमंद पहुंच गया। उन्हें सूचना दी गई थी कि छात्रा राजसमंद में जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश हो गई और पुलिस सुरक्षा मांगी गई है। इसके तहत कानून के तहत पुलिस द्वारा उसे पुलिस प्रोटेक्शन उपलब्ध करवाया है। क्योंकि छात्रा 18 वर्ष की हो चुकी है और वह अपना जीवन जीने संबंधी निर्णय लेने के लिए वह खुद सक्षम है। इसलिए पुलिस द्वारा समझाइश के प्रयास जारी है, मगर छात्रा फिलहाल शिक्षक के साथ रहने की बात प्रथम दृष्टया बताई जा रही है।
छात्रा को दी पुलिस सुरक्षा
दोवड़ा में छात्रा के भगा ले जाने की रिपोर्ट मिली तो पुलिस तलाशने लगी। इसी बीच छात्रा राजसमंद में जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश हुई, जहां परिवाद के साथ हाईकोर्ट के आदेश की प्रति देकर पुलिस सुरक्षा मांगी। इस पर फिलहाल छात्रा को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करवा दी है। आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा नियमानुसार की जा रही है।
महेंद्र पारीक, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजसमंद