01 158 https://jaivardhannews.com/temple-unlocked-preparation-meeting-held/

कलेक्टर ने राज्य सरकार की तरफ से जारी नए निर्देशाें की पालना व व्यवस्था में बड़े धार्मिक स्थलों, इनमें जिले व अन्य राज्यों के व्यक्ति भी दर्शनार्थ व पूजा अर्चना के लिए आते हैं। इसकाे लेकर विस्तार से चर्चा की। कार्यवाहक कलेक्टर निमिषा गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना गाइडलाइन की पालना व बड़े धार्मिक स्थलों को खोलने को लेकर गठित कमेटी इन स्थलों का निरीक्षण कर जल्द ही खोलने की अनुमति प्रदान करेगी।

राज्य सरकार की नई कोरोना गाइडलाइन के तहत मंदिर खोलने को लेकर सोमवार को कार्यवाहक कलेक्टर निमिषा गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जिले के धार्मिक स्थल श्रीनाथजी, विठ्ठलनाथजी, द्वारिकाधीश और चारभुजा मंदिर को खोलने को लेकर चर्चा की।

नाथद्वारा मंदिर मंडल सीईओ जितेंद्र ओझा ने मंदिर खोलने को लेकर सात दिन का समय मांगा। ऐसे में पुलिस और प्रशासन की कमेटी बनाकर सभी मंदिरों में दर्शन व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद ही मंदिर खोलने का निर्णय लिया जाएगा। इस बार मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना आवश्यक हाेगा।

राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने भी सुझाव रखे। एडीएम कुशल कुमार कोठारी ने बैठक के एजेंडे को रखा व सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन की पालना के निर्देशों के बारे में जानकारी दी। बैठक में एसपी सुधीर चौधरी ने कहा कि लोकल स्तर पर बात व फील्ड विजिट कर सभी स्थानीय धार्मिक स्थलों का प्रबंधन के साथ चर्चा करें व सरकारी स्तर पर पुलिस प्रशासन के साथ उनके स्वयंसेवियों द्वारा क्या योगदान हो सकता है व जो प्रेक्टिकल भी हो और आमजन की भावनाएं, स्वास्थ्य, कोरोना की तीसरी लहर के बचाव व चर्चा कर उस अनुरूप खोले जाने के बारे में अपनी बात को रखा।

इस दाैरान धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों को लिखित में अपने सुझाव देने के लिए कहा-इस पर मंथन किया जा सकें और इसमें जो उपयुक्त निर्णय लिया जा सकें। बैठक में राजसमंद एसडीएम सुशील कुमार ने कांकरोली के द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन व्यवस्थाओं के साथ द्वारकाधीश मंदिर प्रशासन से समन्वय कर उस अनुसार प्रबंध किए जाने को कहा। कुंभलगढ़ के एसडीएम उपाधीक्षक नरपत सिंह, देवस्थान विभाग के नितिन नागर व द्वारकाधीश मंदिर के विनीत सनाढ्य व चारभुजा मंदिर के मदन गुर्जर व विट्ठलदेव मंदिर के जगमोहन आराेड़ा, ओमप्रकाश अजमेरा के साथ चर्चा की। बैठक में सीएमएचओ प्रकाश चंद्र शर्मा, कांकरोली द्वारिकाधीश मंदिर के सहायक अधिकारी गणेश लाल सांचीहर, विनीत सनाढ्य आदि मौजूद थे।