Jaivardhan News

तेरापंथ युवक परिषद कांकरोली की कार्यकारिणी को मुनियों ने दिलाई शपथ

01 169 https://jaivardhannews.com/terapanth-yuvak-parishad-kankroli-administered-oath/

राजसमंद। तेरापंथ युवक परिषद कांकरोली के सत्र 2021-22 के नव मनोनित अध्यक्ष एडवोकेट धनेंद्र महता की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय सह मंत्री अभिषेक पोखरना, तेरापंथ युवक परिषद कांकरोली के शाखा प्रभारी जीतेश पोखरना, राज्य प्रभारी मुकेश कोठारी और तेरापंथ युवक परिषद उदयपुर के अध्यक्ष मनोज लोढा से शासन श्री मुनि सुरेश कुमार हरनावा, मुनि रमेश कुमार स्वामी एवं संबोध कुमार जी स्वामी मेधांश के सानिध्य में में शपथ ग्रहण कर्यक्रम हुआ। तेयुप अध्यक्ष एडवोकेट धनेंद्र कुमार मेहता ने सत्र 2021-22 की नव गठित पूरी कार्यसमिति टीम की घोषणा करते हुए सभी को शपथ दिलाई।


शैलेश चोरडिय़ा को उपाध्यक्ष प्रथम, दीपक चोरडिय़ा को उपाध्यक्ष द्वितीय, दिव्यांश कच्छारा को मंत्री, लविश मादरेचा को सह मंत्री प्रथम, चिराग बापना सह मंत्री द्वितीय, रितेश टुकलिया को कोषाध्यक्ष, नितिन सोनी एवं वैभव महता को संगठन मंत्री मनोनित किया। समारोह में अध्यक्ष महता ने कहा कि संगठन अभातेयुप द्वारा निर्देशित सेवाए संस्कार और संगठन के कार्यों को पूर्ण समर्पण के साथ करने हेतु दृढ़ संकल्पित है। अभातेयुप रक्तदान के क्षेत्र में विश्व व्यापी पहचान रखती है, तेयुप कांकरोली, गिनीज़ बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉड्र्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स, इंडिया बुक को रिकॅाड्र्स इत्यादि में अपना नाम दर्ज करवाने वाली अभातेयुप की शाखा परिषद है और रक्तदान के क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर भी विशिष्ट कार्य होता है।

परिषद द्वारा आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेन्टर का भी सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से जनमानस को रियायती दरों पर उच्च स्तर की डायग्नोस्टिक सेवाएं प्रदान की जाती है। आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल्स के माध्यम से रियायती दरों पर दवाइयां उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने आपदा.विपदा और मेडिकल इमरजेंसी में भी भारतीय सरकार की इकाई नेशनल डिसास्टर फोर्स के माध्यम से सदस्यों और जनमानस को प्रशिक्षण प्रदान करने के संकल्प लिया।

युवाओं को नशामुक्त रहने की प्रेरणा देते हुए सामायिक साधक, तपोयज्ञ, जैन संस्कार विधि आदि विविध आयाम से संगठन के सदस्यों के आध्यात्मिक विकास का प्रयास किया जाएगा अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी, महामंत्री मनीष दफ्तरी ने नव मनोनीत अध्यक्ष धनेंद्र मेहता एडवोकेट सहित सभी चयनित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।

Exit mobile version