Jaivardhan News

राजसमंद में भयानक हादसा, तिनके की तरह बिखरी कार और तीन लोगों की जिन्दगी

01 1 https://jaivardhannews.com/terrible-accident-in-rajsamand-car-scattered-like-straw-and-lives-of-three-people/

मोहित माहेश्वरी, देवगढ़

राजसमंद जिले में हाइवे आठ पर दिवेर थाना क्षेत्र के दराड़ा के पास एक कार और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर हुई, जिसमें 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए। हादसे में कार बुरी तरह से पिचक गई, जिसमें दबने से लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनके शव कों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। इस भयानक हादसे में पूरी कार के परखच्चे तिनके की तरह बिखर गए और लोगों के शव भी क्षतविक्षत हो गए।

दिवेर थाना प्रभारी दिलीप सिंह खंगारोत ने बताया कि गुजरात से हरियाणा जा रही कार में पंजाब में भटिंडा के 10 लोग मित्र सवार थे, जो संभवत: घूमने गए थे, जहां से लौटते वक्त मंगलवार सुबह पौने 8 बजे दराड़ा में आराम होटल के पास सामने से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रेलर सडक़ किनारे पलट गया, जबकि कार बुरी तरह से पिकच गई। कार में सवार लोग सभी बुरी तरह फंस गए, जिसकी वजह से पंजाब के भटिंडा निवासी जस्सा सिंह, सरणजीत सिंह और रामा की दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा सतपाल सिंह, सुखंदी, नवदीप सिंह, अमनदीप सिंह, गुरविंदर सिंह व बलविंदर सिंह गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद पुलिस ने के्रन मंगवाई, जिससे कार में फंसे घायलों को बाहर निकलवाया फिर एम्बुलेंस से राजसमंद जिला अस्पताल पहुंचाया गया। तीनों शव देवगढ़ अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाए हैं। मृतक व घायलों की वास्तविक पहचान तो अब पंजाब से परिजनों के आने के बाद ही होगा। उसके बाद ही पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

जिसने भी देखा, कांप उठी रूह
हादसा इतना विभत्स व भीषण था कि जिसने भी क्षतिग्रस्त वाहन देखे, हर किसी की रूह कांप उठी। कार के परखच्चे उड़ गए और भारी भरकम ट्रेलर भी टकराने के बाद सडक़ किनारे खड्डे में पलट गया। दुर्घटना के बाद मदद के लिए आस पास के क्षेत्र से बड़ी तादाद में ग्रामीण एवं राहगीर मौके पर पहुंच गए।

कोहराम, चीख- पुकार
भीषण सडक़ हादसे में कार सवार लोगों की चीख, पुकार से कोहराम मच गया। दुर्घटना के बाद कई लोग मौके पर पहुंच गए, मगर भीषण हादसे में कार चारों तरफ से सिकुड़ा गई, जिससे तत्काल बाहर निकलना ही बड़ा मुश्किल था। बाद में छेणी हथोड़ी व के्रन से कार के दरवाजे तोडक़र बाहर निकालने पड़े।

Exit mobile version