Jaivardhan News

राजसमंद : मकान से चाेरी करने के आराेपी काे जेल भेजा, जेवर और नकदी बरामद

01 6 https://jaivardhannews.com/the-accused-sent-to-jail-for-stealing-from-the-house-jewelery-and-cash-recovered/

राजसमंद जिले के चारभुजा कस्बे में महीने पूर्व एक सूने मकान से नकदी व गहने चाेरी करने के आराेपी काे गिरफ्तार कर एक लाख रुपए के जेवर व 80 हजार रुपए बरामद कर न्यायालय में पेश किया, जहां से आराेपी काे जेल भेज दिया। थानाधिकारी भवानीशंकर ने बताया कि चारभुजा निवासी गणेशलाल पुत्र मांगीलाल गुर्जर काे सूने मकान में चाेरी करने के आराेप में गिरफ्तार कर 80 हजार की नकदी और ज्वैलरी बरामद कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।

आराेपी गणेशलाल ने 13 फरवरी रात्रि काे तुलसीराम गुर्जर के सूने मकान से एक लाख 50 हजार रुपए की नकदी और चांदी की चूड़ियां, बोर, लटका, पायजेब, लड़, छतर चुराकर ले गया। आराेपी गणेश गुर्जर काे पुलिस टीम ने आसपास के क्षेत्राें दूध तलाई, आमली की भागल, कस्बा चारभुजा, झीलवाड़ा, मेवाडिय़ा तथा मानावतों का गुढ़ा में लगातार तलाश कर गिरफ्तार किया।

पूछताछ में तुलसीराम गुर्जर के घर के ऊपर से केलू व बांस को तोड़कर छत में सुराख बनाकर घर के अंदर घुसकर रुपए और गहने चोरी करना कबूल किया। आराेपी के कब्जे से एक लाख रुपए के चांदी के जेवर तथा 80 हजार रुपए नकद बरामद किए।

Exit mobile version