Jaivardhan News

चाकू की नोक पर व्यापारी से लूट, पुलिस ने पूछताछ कर हुलिए और मुखबिार तंत्र से ऐसे कर लिया गिरफ्तार

01 11 https://jaivardhannews.com/the-businessman-was-robbed-at-the-tip-of-a-knife-the-police-interrogated-and-arrested-him-like-this-from-the-informer-system/

दुकान से घर लौट रहे एक व्यापारी को दो बदमाशों ने रूकवाकर चाकू की नोक पर लूट को अंजाम दिया। आरोपियों ने चाकू से व्यापारी को घायल कर उसकी जेब से नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने पूछताछ करते हुए हुलिए और मुखबिर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

उदयपुर के सवीना थाना में मैन पर व्यापारी को रोककर चाकू से हमला कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी युवकों ने 2 अगस्त को ही एक डेयरी संचालक के साथ मारपीट कर लूट की थी। पुलिस कड़ी पूछताछ करते हुए ओर भी जानकारी जुटा रही है।

थानाधिकारी रविन्द्र चारण ने बताया कि विजय नागदा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 2 अगस्त की रात वे अपनी दूध की डेयरी से घर जा रहे थे। रास्ते मे 2 बदमाश स्कूटी पर आए और रास्ता रोक कर लूट की नियत से चाकू से हमला कर घायल कर दिया। बदमाश विजय की जेब में से 1000 रुपए नकद ले कर भाग गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्वरित कार्यवाही करते हुए बताए गए हुलिए और मुखबिर तंत्र से मिली जानकारी से आरोपियों की पहचान पता की।

चारण ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने वारदात करना स्वीकार किया। रणजीत टांक और अरुण जेदीया की गिरफ्तारी के बाद उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही हैए ताकि ओर वारदातों के बारे में पता किया जा सके।

Exit mobile version