देलवाड़ा थाना क्षेत्र के लीलेरा में पेट्रोल पंप के सामने हाईवे पर मंगलवार को एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में महिला की मौत हो गई,जबकि आठ अन्य घायल हो गए।
देलवाड़ा थाने के एएसआई बरकत खान ने बताया कि एक परिवार बांसवाड़ा से राजसमंद अपने रिश्तेदार के यहां मिलने कार से जा रहा था। इस दौरान लीलेरा में चालक कार पर अपना काबू नहीं रख पाया, जिससे वह डिवाइडर से टकराती हुई । पहाड़ी पर चढ़कर पलट गई। हादसे में साजिदा (50) पत्नी मोइनुद्दीन की मौत हो गई। जबकि, कार में सवार कालीबाई (65) पत्नी समसुद्दीन, साईना (42) पत्नी जावेद हुसैन, जफर पुत्र गनी मोहम्मद, शबाना ( 45) पत्नी जफर मोहम्मद उमर (10) पुत्र इरफान खान, जियान (5) पुत्र रहमान खान, गिलानी (16) पुत्र जफर मोहम्मद घायल हो गए। वहीं सड़क पर खड़ी कंचन ( 52 ) पत्नी मदनलाल खटीक निवासी कोठारिया गंभीर रूप से घायल हो गई। यह महिला कोठारिया जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी देलवाडा पुलिस ने दुर्घटना की खबर परीजनों को दी, जिनके पहुंचने पर मृतका का पोेस्टमार्टम करवाने और घायलों को भी उपचार के लिए उदयपुर अस्पताल ले गए।
कार डिवाइडर से टकराई, चालक सहित दो घायल
केलवा थाना क्षेत्र में गोमती नेशनल हाईवे पर मंगलवार को मोखमपुरा के 3 निकट एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। वह डिवाइडर को तोड़कर सर्विस लाइन पर जा पहुंची। हादसे को देखकर ग्रामीणों एवं राहगीरों ने तुरंत 108 पर सूचना दी। वहीं, मौके पर पुलिस देलवाड़ा ने पहुंचकर ड्राइवर व उसके साथी को बाहर निकला और तत्काल जिला अस्पताल भर्ती कराया। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।