tampal1 https://jaivardhannews.com/the-crooks-uprooted-the-idols-of-shivling-and-shiva-family-from-the-temple-in-rajsamand/

हल्दीघाटी में मजार पर तोडफ़ोड़ की घटना के तीसरे दिन जंगल में स्थित मंदिर से शिवलिंग और शिव परिवार की मूर्तियां ही उखाडक़र चुरा ले जाने का मामला सामने आया है। ये मूर्तियां कुछ पहले चोरी हो गई, मगर न तो वन विभाग ने गंभीरता दिखाई और न ही खमनोर पुलिस द्वारा कोई ध्यान दिया गया। हल्दीघाटी दर्रे में मजार की घटना के बाद अब हल्दीघाटी की नर्सरी में स्थित मंदिर से शिव परिवार की मूर्तियां उखाड़ ले जाने के मामले में कई लोग खमनोर थाने पर पहुंच गए। हालात बेकाबू होने की आशंका पर राजसमंद से एएसपी राजेश गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल हल्दीघाटी व खमनोर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है।

जानकारी के अनुसार हल्दीघाटी में वन विभाग के चंदन वन में स्थित भोलेनाथ मंदिर से अज्ञात बदमाश शिवलिंग को उखाड़ दिया और शिव परिवार की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करते हुए चुरा ले गए। कथित तौर पर यह घटना जून माह की बताई जा रही है। लॉकडाउन के चलते लोग नर्सरी में गए ही नहीं। इसके चलते मंदिर में तोडफ़ोड़ व मूर्तियां चोरी का पता ही नहीं चल पाया। उसके बाद कुछ लोगों को इसके बारे में पता भी चला तो वन विभाग के साथ ही खमनोर थाना पुलिस को भी मौखिक तौर पर अवगत करा दिया, लेकिन पुलिस द्वारा न तो इसे गंभीरता से लिया गया और न ही प्रकरण दर्ज किया गया। उसके बाद हल्दीघाटी दर्रे के पास मजार तोडफ़ोड़ की घटना होने के बाद अब शिव मंदिर से मूर्तियां उखाड़ ले जाने का मामला सामने आया। इसको लेकर जय मेवाड़ नवयुवक मंडल अध्यक्ष हेमंतसिंह मोजावत सहित कई लोग खमनोर थाने पर पहुंच गए। लोगों ने घटना को लेकर आक्रोश जताया। बाद में खमनोर थाना प्रभारी नवलकिशोर मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। तब तक खमनोर थाने में कई लोग एकत्रित हो गए। फिर राजसमंद से एएसपी राजेश गुप्ता भी थाने पर पहुंच गए, जहां ग्रामीणों से समझाइश की गई। साथ ही देर रात अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए पुलिस द्वारा गहन जांच शुरू कर दी गई।

वन विभाग की सुस्ती से बिगड़ा माहौल

हल्दीघाटी के चंदन वन में मंदिर से शिव परिवार की मूर्तियां चोरी होने की घटना के बाद भी वन विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। वन विभाग द्वारा न तो पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई और न ही वन विभाग द्वारा नई मूर्तियां स्थापित की गई। क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहम्मद इस्माइल ने बताया कि जून माह में अज्ञात लोगों ने मूर्तियां तोड़ दी। विभाग ने अपने स्तर पर जांच की, मगर पता नहीं चला। थाने में रिपोर्ट नहीं दी।

tampal2 https://jaivardhannews.com/the-crooks-uprooted-the-idols-of-shivling-and-shiva-family-from-the-temple-in-rajsamand/

प्रकरण दर्ज कर, जांच शुरू

मंदिर में तोडफ़ोड़ को लेकर प्रकरण दर्ज कर लिया। साथ ही अज्ञात बदमाशों के खिलाफ समग्र पहलुओं पर गहन जांच शुरू कर दी है।
राजेश गुप्ता, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजसमंद

घटना जून माह की है

हल्दीघाटी के चंदन वन में मंदिर से मूर्तियां चोरी होने की घटना जून माह की है। पुरानी घटना अभी कुछ नहीं हुआ है। इसके लेकर विभाग द्वारा जांच की गई, मगर अज्ञात लोगों का पता नहीं चल सका। विभाग की तरफ से थाने में एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई।
मोहम्मद इस्माइल, क्षेत्रीय वन अधिकारी नाथद्वारा

later https://jaivardhannews.com/the-crooks-uprooted-the-idols-of-shivling-and-shiva-family-from-the-temple-in-rajsamand/