Jaivardhan News

राजसमंद शहर में रिवाल्वर और तलवार से दहशत फैलाने वाले बदमाश पकड़े

Arrest rajsamand https://jaivardhannews.com/the-crooks-who-spread-terror-with-the-sword-were-caught/

व्यापारियों की कनपटी पर रिवाल्वर तानने व तलवार से जानलेवा हमला कर आमजन में डर व दहशत फैलाने वाले बदमाशों को कांकरोली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

कांकरोली थाना प्रभारी योगेन्द्र व्यास ने बताया कि जलचक्की कांकरोली निवासी विष्णु पुत्र किशनलाल सोनी पर 28 अक्टूबर को जानलेवा हमला करते हुए 20 लाख रुपए फिरौती मांगी। पैसा नहीं देने पर दो युवकों ने फायर कर दिया, जिससे गोली उसके पैर में लगी। उसके बाद कांकरोली के एरिगेशन पाल पर चांदपोल कांकरोली निवासी शब्बीर हुसैन पुत्र मंसूर अली बोहरा से भी पैसे मांगे और नहीं देने पर फायरिंग कर दी। दोनों घटनाओं के बाद कांकरोली पुलिस ने भील मगरी कांकरोली निवासी मुकेश उर्फ फुग्गा गवारिया पुत्र मदनलाल गवारिया और भील मंगरा कांकरोली निवासी शंकर उर्फ चिक्की पुत्र सोहनलाल मीणा को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही से देशी पिस्टल बरामद कर ली और रिमांड अवधि पूर्ण होने पर दोनों ही आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।
इधर, उस घटना के पांच दिन बाद 2 नवंबर रात को विष्णु सोनी पर फिर अज्ञात युवकों ने तलवार से घर के बाहर ही हमला कर दिया। विष्णु जैसे तैसे अपने आपको बचाते हुए भाग निकला और कांकरोली थाने पहुंच गया। पीडि़त ने बदमाश युवकों के दिन में ही फोटो खींच लिए और पुलिस को भेज दिए थे। आरोपी सुबह से ही रैकी कर रहे थे। इस पर पुलिस ने त्वरित जांच करते हुए बुधवार शाम को इन्द्रा कॉलोनी कांकरोली निवासी शब्बीर हुसैन उर्फ चांद मोहम्मद पुत्र फखरुद्दीन शाह, आजादनगर, जलचक्की कांकरोली निवासी दिलशाद पुत्र अब्दुल कादिर शेख को गिरफ्तार कर लिया। अब दोनों ही आरोपियों को 4 नवंबर को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

Exit mobile version