Jaivardhan News

महिला की डेड बॉडी लेकर गांव जा रहे थे परिजन, शव के साथ 10 साल का बेटा बहा, एंबुलेंस के ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

01 10 https://jaivardhannews.com/the-family-members-were-going-to-the-village-with-the-dead-body-of-the-woman-the-10-year-old-son-shed-with-the-dead-body-the-ambulance-driver-saved-his-life-by-jumping/

एक महिला की डेड बॉडी को अस्पताल से गांव लेकर जा रहे थे परिजन। बरसाती नाले में संतुलन बिगडऩे से एंबुलेंस नाले में बह गई । ड्राइवर ने कूदकर जान बचा ली। मां के शव के साथ 10 साल का बेटा बह गया।
टोंक जिले के निवाई तहसील क्षेत्र के सिरस गांव में मंगलवार सुबह एक एंबुलेंस पुलिया से पानी के तेज बहाव में बह गई। एंबुलेंस में डेड बॉडी लेकर जा रहे थे। उसमें सवार मृतक महिला के 10 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। पिता अभी लापता है। एंबुलेंस जैसे ही बहने लगी ड्राइवर और साथी खिड़की से बाहर निकले और वहां से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। लापता युवक की तलाश की जा रही है। अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

बरौनी थाना क्षेत्र के सिरस निवासी रामजीलाल बैरवा (36) पुत्र रामनारायण बैरवा परिवार के साथ कुछ साल से जयपुर किराए के मकान में रह रहा था। वहां मजदूरी करता था। कुछ दिन पूर्व उसकी पत्नी को गुर्दे खराब होने के कारण जयपुर के अस्पताल में भर्ती कर रखा था। सोमवार देर रात उसकी मौत हो गई। अंतिम संस्कार के लिए गांव लेकर जा रहे थे। साथ में रामजीलाल और 10 साल का बेटा भी था। मंगलवार तड़के 4 बजे सिरस रेलवे स्टेशन के पास एंबुलेंस नाले को पार कर रही थी। इस दौरान रपट पर तेज बहाव में एंबुलेंस बह गई। इसमें सवार रामजीलाल पानी में बह गया। बेटे अंकित की एंबुलेंस में पानी भरने से मौत हो गई। चालक पंकज मीणा पुत्र रामस्वरूप मीणा और साथी नादान पुत्र राम नारायण गुर्जर खिड़की में से निकल कर एंबुलेंस के उपर चढ़ गए। इससे उनकी जान बच गई। रेलवे स्टेशन के आस-पास लोगों को जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे। जेसीबी की मदद से ड्राइवर और उसके साथी को बाहर निकाला।

हादसे में एंबुलेंस 10 फीट दूर बह गई थी। जिसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। महिला का शव के साथ अंकित भी मृत अवस्था में मिला। सूचना मिलने पर निवाई एसडीएम त्रिलोक चंद मीणा, बरौनी थाना प्रभारी दातार सिंह, एसडीआरएफ की टीम को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। रामजीलाल की तलाश शुरू की गई।

Exit mobile version