Jaivardhan News

दो बच्चों का बाप लड़की को भगा ले गया, पंचायत ने 11 लाख का जुर्माना लगाया

01 154 https://jaivardhannews.com/the-father-of-two-children-took-the-girl-away-the-panchayat-imposed-a-fine-of-11-lakhs/

दो बच्चों का बाप लड़की को भगा ले गया। प्रेम प्रसंग के चलते उसने कोर्ट मैरिज कर ली। जब वह गांव लौटा तो बच्चे और पत्नी पीहर जा चुकी थी। वापस लौटने पर पंचायत बिठाई गई। पंचायत ने लड़के के परिवार पर 11 लाख रुपए का जुर्मा लगाया। मामला बिगड़ते देख लड़के ने पुलिस बुला ली। पुलिस के पहुंचते ही सभी के सुर बदल गए और पंचायत बिखर गई। पुलिस ने फिलहाल मामला शांत करा दिया है।
जोधपुर जिले के रामड़ावास गांव का एक युवक दो माह पूर्व गांव की एक लड़की के साथ चले प्रेम-प्रसंग के बाद उसे भगा ले गया था। लड़की के परिवार ने पुलिस में शिकायत कीए लेकिन पुलिस ने जब उसे पेश किया तब लड़की ने बयान दिया कि उसने कोर्ट मैरिज कर ली है और वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है।

लड़के के कोर्ट मैरिज करने के लिए लड़की के साथ गायब होने से नाराज उसकी पत्नी ने अपने पति को त्याग दिया और दो बच्चों के साथ अपने पीहर चली गई। ऐसे में उसके पीहर पक्ष के लोगों ने भी समाज पर दबाव डाला कि पंचायत बुलाई जाए।

समाज की प्रतिष्ठा पर आंच आते देख गांव के लोगों ने अपने सजातीय युवक के बजाय लड़की के परिजनों का साथ देने का फैसला किया। समाज के लोगों का कहना था कि यदि इस तरह की घटनाओं को समय पर रहते नहीं रोका गया तो ऐसे मामले बढ़ते जाएंगे। उन्होंने सभी ने माना कि यह बहुत गलत काम हुआ है। वहींए युवक की पत्नी के पीहर के लोगों ने भी मामले को जोर.शोर से उठाया।

गांव में रविवार को बैठी समाज की पंचायत में समुदाय ने लड़की के परिजनों का साथ देने का फैसला किया। युवक के पिता ने अपनी पगड़ी उतार समाज के लोगों से माफी भी मांगी। वहीं कुछ लोगों का कहना था कि इस मामले में लड़की के परिजन जो भी सजा कहेंगेए वह समाज स्वीकार करेगा। बताया जा रहा है कि इसके बाद 11 लाख रुपए के जुर्माना देने पर दबाव बढ़ गया है।

मामला बिगड़ता देख युवक व युवती ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस के पहुंचते ही जुर्माने का मुद्दा ठंडा पड़ गया। पुलिस के सामने ही समाज के लोगों के बीच काफी तकरार हुई। लेकिन पुलिस के कारण मामला आगे बढ़ नहीं पाया और पंचायत एक बार स्थगित कर दी गई। अब इसका फैसला बाद में किया जाएगा। पीपाड़ थानाधिकारी बाबूलाल राणा का कहना है कि बैठक में आपसी समझाइश से मामले का समाधान निकालने पर जोर दिया गया है।

Exit mobile version