Jaivardhan News

चलती कार में लगी आग, बोनट से उठते धूएं को देख ड्राइवर ने पर्यटकों को गाड़ी से निकाला

एमबी हॉस्टल के कमरें खंडर फिर भी पोर्टल पर एडमिशन किया शुरू 1 3 https://jaivardhannews.com/the-fire-broke-out-in-the-moving-car-seeing-the-smoke-rising-from-the-bonnet-the-driver-pulled-the-tourists-out-of-the-car/

परशुराम महादेव मार्ग पर बादल गेस्ट हाउस के पास रविवार को दिन में एक चलती स्विफ्ट कार में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस घटना में हालांकि किसी को कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार पूरी तरह से कबाड़ बन गई।

घटना के वक्त कार में सवार पृथ्‍वीराज पुत्र हिरालाल कलाल निवासी कलालखेडी थाना रायपुर ने बोनट में धुआं निकलता देख पहले ही सूझबूझ दिखाते हुए बाहर आ गए, जिस वजह से यह बड़ा हादसा टल गया।

दोनों ही परशुराम महादेव दर्शन करने आए हुए थे वहां से वापस लौटते वक्त यह वेरो का मठ जा रहे थे उससे पहले यह घटना हो गई। घटना के बाद केलवाड़ा थाना पुलिस का जाब्ता भी मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ले कर अनुसंधान शुरू किया दिया।

Exit mobile version