जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक संपन्न, विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को घेरा,
विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने अधिकारियों को जमकर लताड़ा, कहा -जिस दिन जनता के साथ में ऑफिस के बाहर आ गया तो हो जाएगी हालत खराब, जल जीवन मिशन में लेटलतीफी पर विधायक दीप्ति ने भी जताई नाराजगी
राजसमंद जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आज जिला प्रमुख रत्नीदेवी जाट की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बिजली पानी सड़क सहित अन्य मुद्दों पर विधायक और जनप्रतिनिधियों ने सरकारी अधिकारियों को जमकर घेरा कुंभलगढ़ क्षेत्र में पेयजल की ग्राउंड रिपोर्ट में पानी नहीं बताने की रिपोर्ट पर तो विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ इतना भड़क गए कि उन्होंने अधिकारियों को खुली चेतावनी देते हुए कह दिया कि जिस दिन में जनता के साथ आप के ऑफिस के बाहर आ जाऊंगा तो आपकी हालत खराब हो जाएगी उन्होंने विभिन्न विकास कार्यो की रिपोर्ट और देश के नेता की डीपी आ गई बनने के मुद्दे पर भी अधिकारियों को जमकर आड़े हाथ लिया
विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने जलदाय विभाग के अभियंता को निर्देश दिए कि आमेट सहित आसपास के अधिकतर गांव सुखाग्रस्त रहते हैं और वहां भूजल स्तर भी काफी नीचे हैं। इसलिए पेयजल के लिए पर्याप्त टैंकरों की व्यवस्था रखे और पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए तकनीकी रूप से दक्ष भूगर्भ जलशास्त्री की सहायता से प्रस्ताव तैयार कराएं।
जल जीवन मिशन में हो रही देरी से नाराज विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने अधिकारियों को जल्द कार्य करने के निर्देश दिया और उन्हें लापरवाही पर लताड़ भी लगाई।
जिला प्रमुख रत्नीदेवी जाट ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रगतिरत विकास कार्यों का औचक निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता की परख करें और गुणवत्तारहित कार्य पाए जाने पर ठेकेदार को पाबंद कर उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करें उन्होंने कहा कि जो भी विकास कार्य प्रगतिरत हैं, उनमें तेजी लाएं और मानसून पूर्व कार्य पूर्ण करने की कोशिश करें उन्होंने बिजली विभाग के अभियंता को निर्देश दिए कि वे बारिश से पूर्व विद्युत लाईनों का आवश्यक रख-रखाव कर लें और ढीलें तारों को व्यवस्थित करें जिससे बारिश के समय किसी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके उन्होंने कृषि कनेक्शन, किसान उर्जा मित्र योजना आदि में प्रगति लाने के निर्देश दिए
इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चैहान ने गत बैठक का बिन्दुवार विवरण प्रस्तुत किया बैठक में रेलमगरा प्रधान आदित्य प्रताप सिंह, खमनोर प्रधान भैरूलाल, देलवाड़ा प्रधान कसनी गमेती सहित जिला परिषद सदस्य व विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।