Jaivardhan News

वृद्धा को झांसा देकर जेवर लेकर फरार हुए बदमाश, पुलिस ने दिल्ली से बरामद किए जेवर, आरोपियों को जेल भेजा

01 18 https://jaivardhannews.com/the-miscreants-absconded-with-the-jewelery-on-the-bluff-of-the-old-lady-the-police-recovered-the-jewelery-from-delhi-sent-the-accused-to-jail/

एक को झाला देकर दो बदमाश जेवर लेकर फरार हो गए। पुलिस ने दिल्ली से जेवर बरामद कर लिए। और जयपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी हिस्ट्रीशीटर है दोनों ने कई वारदातें कबूल की है। दोनों को अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया।

ईरानी गैंग के बदमाश जिस वृद्धा काे झांसा देकर जेवर ले गए थे, उदयपुर के सुखेर पुलिस ने दिल्ली से उनकी बरामदगी की। इधर, अदालत ने दाेनाें काे जेल भेजा। थानाधिकारी मुकेश साेनी ने बताया कि वृद्धा से ले जाए गए जेवरात की 100 फीसदी बरामदगी हाे चुकी है। इधर पुलिस ने गैंग के बदमाश बाहरी दिल्ली में सुल्तानपुरी निवासी हिस्ट्रीशीटर शंकर उर्फ महेश और उसके भाई रमेश उर्फ मुकेश पुत्र चुन्नीलाल वागरिया काे अदालत में पेश किया। दाेनाें काे जेल भेजने के आदेश हुए हैं।

बता दें, इन दाेनाें काे जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ में जयपुर, उदयपुर समेत कई जगह वारदातें कबूल की थी। सुखेर पुलिस दाेनाें काे प्राेडक्शन वारंट से गिरफ्तार कर लाई थी। गैंग ने इसी साल 13 जुलाई काे न्यू भूपालपुरा में राम वाटिका के पास ऑर्बिट अपार्टमेंट निवासी वृद्धा मधु सेठ पत्नी सुभाष जैन काे चकमा देकर साेने की चूड़ियां व अन्य जेवर ले भागे थे।

Exit mobile version