01 111 https://jaivardhannews.com/the-rat-bitten-by-the-patient-admitted-in-the-hospital/

कोरोना महामारी के बीच एक अस्पताल की बेहद डराने वाली तस्वीरें सामने आई है। अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर पर मरीज की एक आंख चूहे ने कुतर दी। बुधवार को उस शख्स के इलाज के दौरान मौत हो गई। यह अस्पताल सिस्टम की सबसे बड़ी लापरवाही है।

यह बेहद डराने वली घटना बृहन्मुंबई महानगरपालिका के राजावाड़ी हॉस्पिटल की है। इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने पूरे मामले की जांच के आदेश के साथ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बारिश की वजह से चूहे दरवाजे के गैप से अंदर आ जाते हैं।

जानकारी के मुताबिक, कुर्ला के कमानी इलाके में रहने वाले 24 वर्षीय श्रीनिवास यल्लपा को सांसों की तकलीफ के बाद रविवार को राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। डॉक्टर्स के मुताबिक, उनके सिर पर बुखार भी चढ़ गया था और किडनी में भी दर्द था। इसे देखते हुए श्रीनिवास को आईसीयू में भर्ती किया गया।

यह घटना मंगलवार तड़के तीन बजे के करीब हुई है। सुबह जब श्रीनिवास के रिश्तेदारों ने उनकी एक आंख से खून बहता हुआ देखा तो तुरंत उन्होंने इस बारे में अस्पताल प्रशासन को बताया। जब आंख की जांच की गई तो चूहे द्वारा आंख कुतरे जाने की जानकारी सामने आई। इसके बाद मरीज के परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा भी किया था।

कुतरे जाने के बावजूद बची मरीज की आंख
जब आंख कुतरे जाने के बाद डॉक्टरों ने जांच की तो पाया कि आंख बच गई है। चूहे ने आंख की पलक के नीचे कुतरा था। आंख के अंदर कोई चोट नहीं आई है।