Site icon Jaivardhan News

Video : कार में आए चोरों ने घर के बाहर खड़ी बाइक से पेट्रोल निकाला, वारदाता CCTV फूटजे में कैद

01 80 https://jaivardhannews.com/the-thieves-who-came-in-the-car-took-out-petrol-from-the-bike-parked-outside-the-house-the-incident-was-imprisoned-in-the-cctv-footage/
https://jaivardhannews.com/wp-content/uploads/2021/12/video6190500886742041558.mp4

जिले में चोरी की वारदातें बढ़ने लगी है। इस बीच लोग की परेशानी भी बढ़ गई है। नाथद्वारा में युवा अपने मोहल्ले में टोली बनाकर निगरानी कर रहे है। वहीं गत रात्रि नाथद्वारा में एक घर के बाहर खड़ी बाइक से कार में आए बदमाशों ने पेट्रोल निकला लिया। यह वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी फूटेज में कैद हो गई।

नाथद्वारा शहर में इन दिनों चोरी की बढ़ती वारदातों से शहरवासी परेशान है। पुलिस चोरों को पकड़ नहीं पा रही है और न ही चोरी की वारदातों को रोक पा रही है। ऐसे में शहर के युवाओं ने रात में खुद गश्त करने का फैसला किया। युवाओं की यह टोली रात को अपने मोहल्ले में गश्त कर जान और माल की सुरक्षा कर रही है।

नाथुवास निवासी बसंत जोशी ने बताया कि बदमाशों ने गत दिनों करीब 6 मकानों के ताले तोड़ चोरी का प्रयास किया। 9 दिसंबर को 8 बदमाश ग्रिल तोड़कर एक घर में घुसे और ज्वेलर की मां को बंद कर बनाकर सोने की चेन और 60 किलो चांदी के गहने लूट ले गए। वहीं एक मकान से 3 हजार नकदी और नकली गहने ले गए। मोहल्लों में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की हलचल कैद हो गई, लेकिन पुलिस इन वारदातों का खुलासा नहीं कर पाई है। बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर बारी-बारी से गश्त लगाने का निर्णय लिया है। वार्ड के युवा खुद की इच्छा से टोली बनाकर रात को 11 से 3 बजे तक गश्त कर रहे हैं।

Exit mobile version