राजसमंद। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कोविड हेल्थ कंसलटेंट के 20 और कोविड हेल्थ असिस्टेंट के 633 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इसके तहत 30 मई को साक्षात्कार के लिए स्वास्थ्य भवन राजसमंद में अभ्यर्थी को दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना था। लेकिन कोविड व आवागमन के साधनों के संचालन नहीं होने से दस्तावेजों का सत्यापन ऑनलाइन किया जाएगा। दस्तावेजों को अभ्यर्थी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजसमंद की ईमेल आईडी cmhorajsamand21@gmail.com पर 28 मई तक भेज सकते हैं।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट rajsamand.rajasthan.gov.in से ले सकते हैं। कोविड हेल्थ असिस्टेंट के लिए अभ्यर्थियों को 12वीं की अंकतालिका, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग की सभी वर्षों की अंकतालिका, आरएनसी रजिस्ट्रेशन, मूल निवास प्रमाण-पत्र भिजवाने होंगे। कोविड हेल्थ कंसलटेंट के लिए 12वीं अंकतालिकाए एमबीबीएस की डिग्री, आरएमसी रजिस्ट्रेशन, मूलनिवास प्रमाण पत्र ई.मेल के से भिजवाने होंगे।