सरेआम बाजार में एक दुकान में मोबाइल खरीदने के लिए आए युवक ने दुकानदार की आंखों में मिर्ची डालकर मोबाइल लूटकर फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित जांच करते हुए तलाश शुरू की, मगर देर रात तक भी आरोपी युवक के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया। इस घटना के बाद बाजार के सभी व्यापारियों में डर व दहशत व्याप्त हो गई।
पुलिस के अनुसार आमेट शहर में आईसीआईसीआई बैंक के पास बालाजी मोबाइल दुकान पर दुकदानदार गोटुसिंह की आंखों में मिर्ची डालकर 17 हजार रुपए का मोबाइल लेकर युवक फरार हो गया। गोटुसिंह ने बताया कि एक युवक मोबाइल खरीदने के लिए दुकान में आया, जिसे कई तरह के मोबाइल बताए। फिर उसने एक मोबाइल पसंद भी कर लिया। इस पर दुकानदार गोटुसिंह बिल बनाने लगा, तभी युवक ने उसकी आंखों में मिर्ची डाल दी और वह मोबाइल लेकर भाग गया। मिर्ची डालने पर गोटुसिंह चिल्लाया, जिस पर आस पड़ोस के लोग दौड़ आए, मगर तब तक युवक फरार हो गया। बाद में गोटुसिंह की रिपोर्ट पर आमेट पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए अज्ञात युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी। इस घटना के बाद आमेट पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया। साथ ही पीडि़त दुकानदार गोटुसिंह की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया। साथ ही पुलिस ने शहर में कई जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मगर अभी तक आरोपी के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया।
शहर के व्यापारी पहुंचे थाने पर
दिनदहाड़े व्यापारी की आंखों में मिर्ची डालने की घटना के बाद जनरल व्यापार संघ अध्यक्ष रमन कंसारा के नेतृत्व में व्यापारी एकत्रित होकर आमेट थाने पर पहुंचे। अध्यक्ष कंसारा व व्यापारियों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है। थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया कि जल्द व सख्त कार्रवाई की जाएगी।