Jaivardhan News

युवक ने पुलिस थाने में जुते की लेस से फंदा लगा कर दिया सुसाइड, ASI व कांस्टेबल लाइन हाजिर

03 3 https://jaivardhannews.com/the-young-man-committed-suicide-by-hanging-himself-with-a-shoelace-in-the-police-station-asi-and-constable-line-present/

शादीशुदा महिला को भगाने के आरोप में एक युवक को पुलिस द्वारा थाने में पूछताछ के लिए बुलाया जहां उसे बैर में डाल दिया। युवक ने जुते की लेस से फंदा लगाकर सुसाइड कर दिया। इसके बाद मामले को लेकर हड़कंप मच गया। वहीं इस मामले में ASI और एक कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया।

यह मामला राजस्थान के उदयपुर जिले के परसाद थाने का है। घटना बुधवार दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है। मृतक अर्जुन मीणा (28) पर शादीशुदा महिला को भगाने के आरोप में पूछताछ के लिए लाया गया था। पुलिस की ओर से दावा किया जा रहा है कि आरोपी जेल में बंद था और वहीं पर जूते ही लेस से फंदा बनाकर लटक गया। इस मामले को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंपच मच गया। इस मामले में उदयपुर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने ASI व एक कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है और थानाधिकारी के रोल की जांच की जा रही है।

युवक पर विवाहित महिला को भगाने का आरोप था

पुलिस के अनुसार परसाद थाना क्षेत्र में ढेलाई के होलीदरा निवासी एक व्यक्ति ने मृतक अर्जुन मीणा के खिलाफ उसकी पत्नी को भगा ले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस बुधवार दोपहर अर्जुन मीणा को पकड़ थाने में लाई थी। यहां शिकायतकर्ता और उसकी पत्नी से पूछताछ के बाद युवक झल्लारा निवासी अर्जुन मीणा (28) को बैरक में डाल दिया गया था। बताया जा रहा है कि बैरक में डालने के दौरान अर्जुन के जूते पहने हुए थे। जिस बैरक में उसे रखा गया था, वहां दीवार में एक पाइप का टुकड़ा निकला हुआ था। ऐसे में उसने जूते की लेस को पाइप में अटका उसका फंदा बनाया और लटक गया।

इधर, अर्जुन को लटकता देख एएसआई अशोक कुमार ने बैरक खोली और उसे परसाद हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद एसपी सहित जिले के दूसरे अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। वहीं मृतक के शव को परसाद हॉस्पिटल से उदयपुर शहर के सरकारी एमबी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में पहुंचाया गया है। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। इसकी रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि आखिर मृतक अर्जुन मीणा की मौत कैसे हुई।

Exit mobile version