01 96 https://jaivardhannews.com/theft-accused-arrested/

राजसमंद। एक मंदिर में चोरी की घटना के करीब ढाई माह बाद पुजारी ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 दिन में ही आरोपी पकड़ लिया। यह चोरी की वारदात केलवाड़ा थाना क्षेत्र के गोवल गांव में भैरूजी मंदिर में 29 मार्च को हुई थी और 16 जून को लेवो का गुड़ा निवासी किशनसिंह ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। आखिर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज होने के 5 दिन में ही आरोपी को पकड़ लिया।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि भैरूजी मंदिर से सेवा पूजा का सामान वीर घंटा पीतल का करीब 6-7 किलो, कुंडी पीतल की 3 किलो व कलश पीतल का 5 किलो चोरी हो गए, जिसकी कीमत करीब 15 हजार रुपए बताई जा रही है। एफआईआर दर्ज होने के बाद केलवाड़ा थाना प्रभारी शैतानसिंह नाथावत, हेडकांस्टेबल, इंद्रसिंह, कांस्टेबल रोहिता, पृथ्वीराज को शामिल किया। टीम ने आरोपी की तलाशी करना शुरू कर दिया। इस दौरान अनुसंधान थाना राजनगर में एक अन्य प्रकरण मे गिरफ्तार आरोपी शम्भूसिह पुत्र नानसिह चदाणा निवासी नाल की भागल, फरारा थाना राजनगर ने पूछताछ के दौरान मंदिर गोवल से चोरी करना कबूल किया। उसे न्यायालय के प्रोडेक्शन वारंट के जरिये गिरफ्तार किया। तफ्तीश के दौरान मंदिर से चोरी किए सेवा पूजा के सामान वीर घंटा एक, कलश, कुंडी, झालर, आरतियां एवं अन्य खाने पीने की चीजे आरोपी के स्वंय के बीड़े से बरामद किया। आरोपी को बाद अनुसंधान न्यायालय मे पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया।