Jaivardhan News

Theft accused arrested : मंदिर में चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Railmagra Police arrested in three young man https://jaivardhannews.com/theft-accused-arrested-in-railmagara-police/

Theft accused arrested : राजसमंद जिले में महादेव मंदिर में चोरी की वारदात का पुलिस ने राजफाश करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दो बाइक सहित चोरी की वारदात में प्रयुक्त औजारों को भी बरामद किया है और अन्य मंदिर व धार्मिक स्थलों पर हुई चोरियों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि अन्य चोरियों का भी खुलासा हो सकता है।

Rajsamand Police : रेलमगरा थाना प्रभारी प्रभुसिंह चुंडावत ने बताया कि राजसमंद जिले में गवारड़ी गांव में स्थित महादेव मंदिर में 17 नवम्बर को अज्ञात बदमाशों ने दानपात्र से नकद राशि चुरा ली थी। इस पर पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया। इसके तहत एएसआई रामेश्वर लाल, लक्ष्मण सिंह, राकेश कुमार, जैन कुमार योगी, राजकुमार आदि की टीम ने क्षेत्र सक्रिय संदिग्ध बदमाशों से पूछताछ की। इसी दौरान संदिग्ध बदमाशों की सूचना पर पुलिस ने मुकेश भील पुत्र लालु राम, नारायणलाल पुत्र बाबूलाल भील निवासी उदलपुरा, कोटड़ी, सम्पत भील पुत्र दिनेश भील निवासी लुणेरा थाना भोपालसागर जिला चित्तौड़गढ़ हिरासत में लेकर पूछताछ की, आरोपियों ने गवारड़ी स्थित महादेव मंदर से चोरी की वारदात करना कबूल कर लिया। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने गवारड़ी के महादेव मंदिर सहित अन्य धार्मिक, स्कूल व घरों में चोरी को लेकर भी अहम तथ्य हाथ लगे हैं। पुलिस को उम्मीद है कि अन्य चोरियों का भी खुलासा हो सकता है, जिसको लेकर पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है। Rajasthan Police के निर्देशानुसार राजसमंद एसपी मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा अपराधों में अंकुश लगाने में प्रयास किए जा रहे हैं।

Crime News : पुलिस ने बदमाशों से यह किया बरामद

Crime News : थाना प्रभारी प्रभुसिंह ने बताया कि गवारड़ी के महादेव मंदिर में चोरी को लेकर पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीन आरोपियों कीनिशानदेही से चोरी का माल बरामद कर लिया। साथ ही चोरी की वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के अलावा गैस कटर, ग्लाइडर, पिलार, धारदार कूट, पेचकश, सरिया राड भी बरामद की गई है। Jaivardhan News

Author

Exit mobile version