Jaivardhan News

Theft Arrested : ढेलाणा भैरूजी मन्दिर में 20 लाख की नकदी चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

Theft Arrested : आमेट आमेट थाना पुलिस ने मंदिर में चोरी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।पुलिस के अनुसार आमेट स्थित ढेलाना भेरुनाथ मंदिर में 30 दिसम्बर की रात्रि को अज्ञात चोरों ने मंदिर के सामने रखे मुख्य दानपात्र को तोड़ते करीब 20 लाख रुपए की नगदी की चोरी की सहित गहने व भेंट आदि चुरा ले गए। इस चोरी की रिपोर्ट मंदिर समिति के पदाधिकारी के द्वारा 31 दिसंबर को पुलिस थाना आमेट में दर्ज कराई गई। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। Rajsamand Police

Jaivardhan News Whatsapp Channel 01 https://jaivardhannews.com/theft-arrested-dhelana-bhairuji-mandir/

Theft in Dhelana Bheruji mandir : जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशानुसार ज्ञानेन्द्र सिंह वृताधिकारी वृत कुम्भलगढ़ के सुपरविजन में थानाधिकारी ओम सिंह चुण्डावत के नेतृत्व में इस मंदिर के दानपात्र से हुई चोरी के आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी व मुखबीर की सूचना के आधार पर वेर पीपरडा के नट समाज व बाछडा समाज के लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की। इस पर रतन नट (31) निवासी वेर पीपरडा पुलिस थाना राजनगर, मुकेश नट (35) निवासी वेर पीपरड़ा और रूलचंद कंजर (26) निवासी किशनपुरिया खातीया केही पुलिस थाना नीमच मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने चोरी की वारदात करना कबूल कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। Rajsamand news today

Dhelana Bhairuji Mandir news : पुलिस टीम में यह रहे शामिल

Dhelana Bhairuji Mandir news : स्थानीय पुलिस थाने से एएसआई प्रताप सिंह, डीएसटी एसआई कैसा राम, हेडकांस्टेबल शम्भूप्रताप सिंह, चन्दन सिंह, वीरेन्द्र सिंह, कॉस्टेबल इन्द्र कुमार, डीएसटी हेड कांस्टेबल हंसराज, शिवदर्शन सिंह, कांस्टेबल रामकरण अरविन्द, करण सिंह, भंवर सिंह, राहुल, सुनील, ललित सिंह, छेल सिंह, महेन्द्र सिंह, भानुप्रताप सिंह व कांस्टेबल धारा सिह, ओमप्रकाश थाना केलवा के साथ ही ईश्वर सिंह प्रधान आदि शामिल रहे।

Author

  • परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Reporter
Exit mobile version