Jaivardhan News

Theft in Empty Houses : राजसमंद में नकाबपोश बदमाशों ने 7 सूने मकानों के ताले तोड़े, लोगों में आक्रोश

पवन वैष्णव @ आमेट

Theft 01 https://jaivardhannews.com/theft-in-empty-houses-in-jhor-amet-police/

Theft in Empty Houses : एक दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने बीती रात 7 सूने मकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शनिवार सुबह एक के बाद एक कर सात मकानों के ताले टूटने की खबर के बाद क्षेत्रीय लोगों में में डर व दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस के प्रति नाराजगी जताते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग भी उठाई।

Rajsamand Police : यह चोरी की वारदात राजसमंद जिले के आमेट थाना क्षेत्र के झौर गांव में घटित हुई। गांव के जगदीशचंद्र शर्मा व कालू जाट ने बताया कि शनिवार सुबह लोग उठे और गली मोहल्ले से निकले, तो एक के बाद एक कर कई सूने मकानों के ताले टूटे मिले, तो ग्रामीण चकित रह गए। देखते ही देखते बड़ी तादाद में ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गई। फिर आमेट थाने में सूचना दी गई। इन मकानों में बदमाशों ने सुने मकान के अंदर अलमारियां, खिड़कियां व लोहे की पेटियों के ताले तोड़कर उसमें रखे सामग्री को बिखेर दिया। फिलहाल मकान मालिक के यहां नहीं होने से यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर किस मकान में कितनी क्या चोरी हुई है। बताया कि सभी बदमाश दो बाइक पर सवार होकर आए और इस चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। बताया कि झौर गांव में रतनलाल चपलोत, बसंतीलाल जैन, किशनलाल तेली, गजानन शर्मा, गौरीशंकर तेली, पारसमल चपलोत, भगवतीलाल शर्मा के घरों में के ताले तोड़े गए। फिर इनके घरों कें सामान इधर उधर बिखेर दिया और नकदी, जेवर सहित कई सामान चोरी होना बताया जा रहा है, मगर वास्तविक स्थिति तो मकान मालिकों के घर आने पर ही स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और क्षेत्रीय ग्रामीणों से बातचीत की।

Crime News : संदिग्ध बदमाशों पूछताछ शुरू

Crime News : सात मकानों के ताले टूटे होने के बाद आमेट थाना पुलिस द्वारा घटना स्थल को देखने के बाद संदिग्ध गतिविधि के लोगों के बारे में भी जानकारी ली। पुलिस द्वारा झौर व आस पास के क्षेत्र में सक्रिय संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू कर दी गई, मगर अभी तक चोरों के बारे में कोई स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा झौर गांव के साथ ही आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के रास्तों को ट्रेक किया जा रहा है और सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं।

Police Investigation : पुलिस कर रही हर पहलू से जांच

Police Investigation : झौर गांव में सात मकानों के ताले टूटे हैं। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना करते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच शुरू कर दी गई। संदिग्ध गतिविधि के बदमाशों से पूछताछ कर रहे हैं, तो झौर गांव से लगते सभी रास्तों को भी ट्रेक किया जा रहा है। पुलिस द्वारा जल्द ही चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

सुरेंद्रसिंह शक्तावत, थाना प्रभारी आमेट

Exit mobile version