Jaivardhan News

Theft in Home : कृष्णा कॉलोनी में हुई चोरी, सात मिनट में घर के ताले तोड़ वारदात को दिया अंजाम : पांच साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

Untitled 2 copy https://jaivardhannews.com/theft-in-home-on-rajsamand-news-today/

Theft in Home : नाथद्वारा शहर में पिछले माह हुई चोरी का राजफाश करने में श्रीनाथजी मंदिर थाना पुलिस अब तक रेत में ही दौड़ लगा रही है और इस बीच गुरुवार को शहर की पॉश कॉलोनी कहे जाने वाले कॉम्पलेक्स कृष्णा रेजीडेंसी में चोरों ने दिनदहाडे महज 7 मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।

Rajsamand news today : शहर के जीवन बीमा निगम कार्यालय में सहायक अधिकारी के रूप में कार्यरत मूलतः उत्तरप्रदेश के सराहनपुर हाल नाथद्वारा पुलिस थाने के कुछ दूरी पर स्थित कृष्णा रेजीडेंसी निवासी अरूण कुमार के यहां चोरों ने फ्लेट का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर में रखें चांदी के दो जोड़ी पायल के साथ लगभग 25 हजार रुपए नकद चुरा लिए। चोरों ने दोपहर के समय इस वारदात को अंजाम दिया, लेकिन आसपास में किसी को पता नहीं लग पाया। पीड़ित अरूण को भी घर पहुंचने पर शाम को चोरी का पता चला। इस पर उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया। पीड़ित अरुण ने बताया कि चोरों ने महज सात मिनट में वारदात का अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि स्कूटी पर दो जने सवार होकर आए और फ्लेट के गेट पर ताला तोड़ अंदर रखे गहने एवं नकदी चुराकर ले गए। दोपहर को डेढ़ बजे बाद कॉलोनी में प्रवेश किया और चोरी को अंजाम देकर चले गए। इस दौरान वे कार्यालय गए हुए थे एवं परिवार के सदस्य गांव गए हुए थे, जिससे घर पर कोई नहीं था।

ये भी पढ़ें ; Gold Price Today : सोने- चांदी के भाव में तेजी, आने वाले दिनों में क्या रहेगी स्थिति ?

Theft in Nathdwara : चोरी का एक माह बाद भी नहीं लगा सुराग

Theft in Nathdwara : नाथद्वारा शहर के व्यस्ततम क्षेत्र वल्लभपुरा में पिछले माह एक मकान से लाखों रुपए के गहनों एवं पाया। पीड़ित अरुण को भी घर नकदी आदि की चोरी की वारदात को पूरा एक माह हो चुका है, लेकिन इसके बाद भी स्थानीय श्रीनाथजी मंदिर थाना पुलिस आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। शहर के वल्लभपुरा में मीरा भवन के पीछे रहने वाले राधेश्याम पुत्र शंकरलाल भूतड़ा उनके पुत्र को लेकर गत 10 अक्टूबर को कुलदेवी के दर्शन करने गए हुए थे। इसके बाद 12 अक्टूबर को पुनः लौटे तो घर के ताले तोड़कर चोरों ने अलमारी आदि में रखे 28 तोला सोने के गहने, आधा किलो चांदी का सामान एवं 15 हजार रुपए नकद चुरा लिए थे। इस पर राधेश्याम की ओर से श्रीनाथजी मंदिर पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया था। इसके बाद उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार को इस मामले की जांच सौंपी गई थी। उनके द्वारा बताया गया कि इस मामले में अनुसंधान जारी है और विभिन्न स्थानों से सीसीटीवी फुटेज आदि के आधार पर आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Relmagra news : रेलमगरा थाना क्षेत्र के पछमता में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हुआ एक आरोपी पांच वर्ष बाद पुलिस की पकड़ में आया है। थाना अधिकारी प्रभुसिंह चुण्डावत ने बताया कि 23 नवम्बर 2020 को पछमता ग्राम पंचायत के पूर्व ग्राम विकास अधिकारी कैलाशचंद्र खेरवा ने चोरी का प्रकरण दर्ज कराया था।

Rajsamand Police Action : रिपोर्ट में बताया था कि चोरों ने पंचायत की भूमि से लोहे के गेट एवं लोहे की ऐंगल आदि चुरा लिए। मामले में पुलिस ने जांच करते हुए पछमता निवासी किसनलाल गाडरी एवं चांपाखेड़ी निवासी सलीम खान को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन, मामले में तीसरा आरोपी फरार हो गया था, जिसकी तलाश किए जाने पर भी उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने मामले की पुनः जांच करते हुए अलग-अलग दल बनाकर तप्तिश शुरू की, जिसमे वांछित आरोपी के गुजरात के जामनगर में होने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस जांच दल ने मौके पर पहुंच कर सिन्देसर कला निवासी लादुलाल जाट को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गुजरात में आइसक्रीम का व्यवसाय करते हुए फरारी काट रहा था। गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध दरीबा स्थित माइंस क्षेत्र में अशांति फैलाने, मारपीट करने, धमकाने जैसे प्रकरण भी दर्ज हैं।

Exit mobile version